Download Our App

Home » दुनिया » छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी

छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी

कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
भोपाल (जयलोक)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कथित जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छिंदवाड़ा दौरे की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आ सकते हैं, हालांकि उनके दौरे की तारीख और विस्तृत कार्यक्रम अब तक औपचारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह मानवीय संवेदना के आधार पर किया जा रहा है, जबकि भाजपा इसे राजनीतिक प्रतिक्रिया मान रही है। राज्य में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब- कांग्रेस ने लगातार इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि अब तक न तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई है और न ही पीडि़त परिवारों को न्याय मिला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के बयान को भी असंवेदनशील बताया है। आज रात प्रदेश में प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज की प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं निर्णय लिया कि डॉक्टर प्रवीण सोनी की गलत रूप से की गई गिरफ्तारी एवं शासन द्वारा अन्य अधिकारियों को बचाने के विरोध में पूरे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पीडि़त परिवारों से मिलेंगे- कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का छिंदवाड़ा दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय आधार पर है। वे पीडि़त परिवारों से मिलकर उनके दुख को साझा करना चाहते हैं और उनकी आवाज़ को मजबूत करेंगे। यह समय राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है। भाजपा सरकार को अब बहाने नहीं, साफ जवाब देने की जरूरत है कि अब तक इस पूरे मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

 

3 करोड़ हवाले के खाने वाली सीएसपी पूजा होंगी निलंबित, 9 पुलिस वाले हुए सस्पेंड

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket