
मैहर। मैहर जिले के अमरपाटन में जनपद अध्यक्ष और जनपद सीईओ के बीच एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। दोनों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें जनपद सीईओ गोली चलाने की बात कर रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत अब पुलिस तक जा पहुंची है। पुलिस पूरे मामले को जांच कर रही है। पूरा मामला अमरपाटन जनपद पंचायत का है, जहां बीते दिनों सामान्य बैठक का आयोजन चल रहा था। इस दौरान जनपद सीईओ ओपी अस्थाना जनपद अध्यक्ष माया पांडेय से अभद्रता करते हुए बैठक से उठकर चले गए, जिसके बाद से सीईओ के खिलाफ लगातार शिकायतें की जा रही हैं। जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय ने बताया कि बीते रात जनपद पंचायत सीईओ ओपी अस्थाना का फोन आया, जिसमें वो गोली चलाने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की मैहर एसपी से की है। अब एसडीओपी अमरपाटन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी का शराब के नशे में धुत होकर धमकीभरा ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। देर रात आया था सीईओ का फोन इस पूरे मामले पर अमरपाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष माया पांडेय ने बातचीत कर बताया कि बीते बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे सीईओ ओपी अस्थाना का फोन आया और वो शिकायत को लेकर गली गलौज करने लगे। इसके साथ मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। आज हम सब लोगों ने जिला कलेक्टर और थाना अमरपाटन में शिकायती पत्र दिया है अगर कार्यवाही नही होती तो सभी लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा का कहना है कि जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने शिकायत करते हुए एक ऑडियो सुनाया है, जिसमें किसी मामले पर सीईओ द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Author: Jai Lok
