
जबलपुर (जयलोक)। विगत दिनों कोतवाली थाने में विवाद का कारण बनी जन्मदिन पार्टी ने हुई हवाई फायरिंग का एक ओर वीडियो पुलिस तक पहुँचा है। उक्त वीडियो में दो लोग रायफल और 12 बोर बंदूक से कई राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि जय घनघोरिया की जन्मदिन की पार्टी कोतवाली थाना क्षेत्र में जूड़ी तलैया रखी गई थी। जिसमें उनके समर्थकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी। इस मामले में अपनी लायसेंसी पिस्तौल से फायरिंग करने वाले छोटी ओमती निवासी अस्सू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और लायसेंसी पिस्तौल भी जप्त की थी। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी और जमानत ना दिए जाने के विरोध में कांगे्रस विधायक लखन घनघोरिया अपने समर्थकों के साथ देर शाम कोतवाली थाने में धरने पर बैठ गए थे। यह हंगामा देर रात ढाई बजे तक चलता रहा। आरोपी को आज पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है वहीं इसी जन्मदिन पार्टी का हवाई फायरिंग का दूसरा वीडियो भी पुलिस के समक्ष आ चुका है। जिसको पुलिस ने जाँच में लिया है और रायफल और 12 बोर बंदूक से हवाई करने वाले की पहचान की जा रही है।

सीएम राइज स्कूल की बस बारात में पहुँची, वीडियो वायरल, प्राचार्य ने कंपनी को थमाया नोटिस
Author: Jai Lok







