
जबलपुर (जय लोक)। खबर व्यापारिक जगत के साथ-साथ संस्कारधानी के विकसित स्वरूप में एक कदम आगे बढऩे से जुड़ी हुई है। हाल ही में शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले नौदरा ब्रिज के समीप केए मॉल का शुभारंभ अक्षय तृतीया के दिन हुआ है। कृष्ण अवतार मॉल इस स्थान पर संचालित हो रहा है जहां पर दशकों तक शहर की शान और पहचान के रूप में ज्योति टॉकीज का संचालन होता था। केए मॉल के उद्घाटन के साथ ही यह बात भी तय हो गई है कि जबलपुर को व्यापारिक क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के क्रम में केए मॉल एक कदम आगे ले गया है। इस मॉल में ऐसे कई ब्रांड के शोरूम नजर आ रहे हैं जो उससे पहले सिर्फ महानगरों में नजर आते थे। यहां ऐसी कई सुविधाओं और व्यवस्थाओं का समावेश है जो सिर्फ दूसरे शहरों के बड़े मॉलों में नजर आती हैं।
खान-पान के प्रेमियों के साथ ही युवाओं के मतलब की हर एक सुविधा और उनके पसंद के अनुरूप बड़े से बड़े ब्रांड के कई शोरूम यहां पर खुले हैं। बड़े ब्रांड का जबलपुर में आना इसलिए भी सुखद बात है क्योंकि इससे देश प्रदेश के व्यापारिक क्षेत्र में शहर की अपनी एक अलग पहचान बनती है और बड़े उद्योग और बड़े ब्रांड की नजरों में शहर की अहमियत बढ़ती है। यह धीरे-धीरे शहर के विकसित होते स्वरूप की पहचान को और स्थापित करने में मदद करता है।

सपनों का मॉल
महीनों से जबलपुर को इंतजार था केए मॉल की ओपनिंग का, हर किसी को जिज्ञासा थी कि आखिर इसमें है क्या-क्या? कैसा बना है अंदर से? और क्या-क्या खूबियाँ हैं इसमें? के.ए मॉल यानी कृष्ण अवतार मॉल संपूर्ण आकार ले चुका है, और 30 अप्रैल से भव्य समारोह पूर्ण ओपनिंग के साथ जन आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। यह भव्य मॉल कितना विस्तृत एवं लग्जोरियस है, उसका एक प्रमाण है इसकी 1400 टन की सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, तो दूसरा प्रमाण है इसमें लाइफस्टाइल, नायका, एरोज़, एडिडास, स्पायकर, कलरप्लस, किलर एक्स जैसे बड़े ब्रांड्स के भव्य शोरूम जिनमें उपलब्ध अपरैल्स, एसेसरीज, वाचेस, कैजुअल्स, फार्मल्स और एथेनिक वेयर की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए वृहद उत्पाद श्रृंखला इतनी नयनाभिराम है कि देखने वाले को सहज ही तुरंत खरीदारी करने की उत्कंठा हो जाए, और दाम इतने आकर्षक हैं कि 1 मिनट भी सोचने की जरूरत ही ना पड़े।
जहाँ प्रवेश द्वारा से ही बरिस्ता आपका स्वागत करता है वहीं फूड ब्रांड्स में उपलब्ध है टैन डाउनिंग स्ट्रीट, काके दी हट्टी, असान्जो, पिज्जा हट, मालगाड़ी, ओकी-पोकी, ढाबा जैसे मशहूर ख्यातिलब्ध खानपान के वे नाम जो आपकी आउटिंग को यादगार बनाने के लिए आपकी प्रतीक्षा में हैं। शीघ्र ही युवाओं का बहु प्रतीक्षित मैक्डी याने मैकडोनाल्ड भी मॉल में प्रारंभ होने जा रहा है।
अब अगर बात करी जाये गेमिंग जोन की तो स्ट्राइक गेमिंग जोन इतना भव्य है कि शायद ही किसी महानगर में भी इस स्तर का गेमिंग जोन हो।
चौथे माले पर अतिविख्यात चार डिजिटल सिनेमा स्कीन हैं और चारों का थिएटर एक दूसरे से इतना भिन्न है कि हर स्कीन एक अलग ऑडी महसूस हो।
भानोत बंधुओं ने अपने पिता की स्मृति को स्थाई बना दिया
ज्योति सिनेमा परिसर में एक भव्य और आकर्षक शॉपिंग मॉल निर्माण करने वाले पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक तरूण भानोत और उनके छोटे भाई गौरव भानोत ने इस शॉपिंग मॉल का नाम अपने पिता पं. कृष्णावतार भानोत के नाम से किया है। इस नाम को संक्षिप्त में केए मॉल नाम दिया गया है। स्व. कृष्णावतार भानोत जबलपुर के जनप्रिय नेता थे और वे पहले सामान्य रहे, पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी चुने गए थे। अब उनकी स्मृति को उनके सुयोग्य पुत्रों ने चिरस्थाई बना दिया है।


Author: Jai Lok
