
130 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, पमरे के 4 स्टेशनों में रुकेगी
जबलपुर (जयलोक)। मध्य प्रदेश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू हो गई है। इसे पीएम मोदी ने सहरसा से रवाना किया। यह ट्रेन मुंबई और बिहार को जोड़ेगी। आइए जानते हैं ट्रेन की खासियत और किराया। भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर देश की तीसरी और मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से दौडऩा शुरू किया। ट्रेन संख्या 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से रवाना होकर एमपी के इटारसी, सतना, जबलपुर समेत कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
सहरसा से हुई रवाना – यह विशेष ट्रेन सेवा आज सहरसा स्टेशन से सुबह 11:40 बजे रवाना हुई जो अगले दिन सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंचेगी। सहरसा में पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहां से अन्य स्टॉपेज होते हुए यह ट्रेन रात 11:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
130 की रफ्तार से दौड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस – चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनी यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्सा है। ट्रेन में दोनों सिरों पर इंजन लगे हैं, जिससे संचालन में सुगमता और यात्रा में झटके महसूस नहीं होते।
स्लीपर और जनरल कोच के साथ कुल 22 कोच – इस अमृत भारत एक्सप्रेस में 8 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी और 1 पैंट्रीकार सहित कुल 22 कोच शामिल हैं। सीटें आरामदायक और आधुनिक डिजाइन की हैं, जिससे लंबी यात्रा भी सुकूनभरी होगी। हर कोच में कैमरे, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, और सेंसर आधारित नल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। एलईडी लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और डिजिटल सूचना बोर्ड भी प्रत्येक सीट के पास लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को जानकारी मिलती रहती है। टे्रन में दिव्यांग यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी गईं हैं।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव – यह ट्रेन सहरसा, खगडिय़ा, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

सर्विस सिविल डे के उपलक्ष्य में कलेक्टर और निगम आयुक्त को सांसद व विधायकों ने किया सम्मानित

Author: Jai Lok
