
छिंदवाड़ा, बालाघाट, निवास के बाद जबलपुर में सबसे बड़ा घपला हुआ
जबलपुर (जय लोक)। प्रदेश शासन के जिलों में कार्यरत कोषालयों में लाखों, करोड़ों रुपए के घपले होने की बात तो अब आम हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों के कोषालयों में घपलेबाजी के प्रकरण उजागर हो चुके हैं। वहीं कोषालयों में घपलेबाजी को लेकर जबलपुर संभाग के जिले भी अछूते नहीं रह गए हैं। जबलपुर संभाग के जिलों में अभी तक 10 करोड रुपए से अधिक की राशि की गड़बड़ी हो चुकी है। सबसे बड़ा घपला तो हाल ही में जबलपुर जिले के कोषालय में पकड़ा गया है। यह घपला 7 करोड़ से ज्यादा की रकम को पार कर चुका है।
जबलपुर संभाग के जिन जिलों में घपलेबाजी हुई है उनमें छिंदवाड़ा जिले के कोषालय में एक करोड़ 32 लख रुपए का घपला पकड़ा जा चुका है। इसी तरह बालाघाट जिले के कोषालय में भी 85 लाख रुपए का घपला उजागर हुआ है। मंडला जिले के निवास के कोषालय में भी 52 लाख रुपए की घपलेबाजी हुई है। वहीं संभाग के मुख्यालय जबलपुर जिले के कोषालय में घपले की राशि 7 करोड़ 30 लाख के करीब पार हो चुकी है। छिंदवाड़ा, मंडला के निवास और बालाघाट और जबलपुर के कोषालयों की घपलेबाजी की रकम को मिला कर आंकड़ा 10 करोड रुपए से ज्यादा का पार हो चुका है। जबलपुर जिले के कोषालय में घपलेबाजी की जांच अभी जारी है और यहां के घपलेबाजी की रकम का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

अचानक मढ़ोताल और हनुमानताल थाने पहुंचे एसपी, निरीक्षण कर ली विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी

Author: Jai Lok
