
1.2M (12 लाख व्यू) 28 दिन में फेसबुक पेज पर,1.5 M(15 लाख) पाठक jailok.com पर
जबलपुर (जय लोक)। अपनी विश्वसनीय और बेबाक खबरों के लिए विगत 32 सालों से प्रारंभ समाचार पहुँचाने के क्रम को दैनिक जय लोक परिवार ने वर्तमान युग के सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अधिकृत रूप से पहुंचने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह सफलता दैनिक जय लोक के सुधी पाठकों के प्रेम और विश्वास से हासिल हुई है।

दैनिक जय लोक की खबरों के प्रति पाठकों के प्रेम और विश्वास ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। फेसबुक के ऑफिसियल पेज पर मौजूद प्रोफेशनल डैशबोर्ड के द्वारा भेजे गए आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले 28 दिनों यानी 23 मई से 19 जून 2025 के बीच में 12 लाख 31 हजार 440 लोगों ने दैनिक जय लोक के ऑफिशल फेसबुक पेज पर खबरों को पढ़ा है। यह पाठकों के विश्वास का बड़ा आंकड़ा है।
2 लाख 48 हजार से अधिक पाठकों ने जय लोक की विभिन्न खबरों को शेयर के माध्यम से आगे बढ़ाया है और कमेंट भी किये हैं।
इसके अलावा दैनिक जय लोक की वेबसाइड jailok.com पर भी पाठकों का प्रेम और विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। दैनिक जय लोक अपनी विश्वसनीय खबरों और तेज अपडेट के लिए लाखों पाठकों के बीच में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

जय लोक की वेबसाईड में गूगल एनालिटिक्स (google analytics report) का अधिकृत आंकड़ा बताता है कि विगत 6 महीनों में मतलब जनवरी 2025 से लेकर जून 2025 तक 15 लाख से अधिक पाठकों ने ऑनलाइन आकर खबरों को पढ़ा है। प्रति माह तरीबन ढाई लाख पाठक jailok.com पर खबरों को पढ़ कर अपडेट हो रहे है।

Author: Jai Lok
