जबलपुर (जयलोक) ।आज दोपहर बाद माढ़ोताल पुलिस को सूचना मिली कि कसौंधन नगर सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर पर रस्सी के फंदे से फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच के दौरान यह पाया कि मृतक सुशील कुमार पोचाटे पिता नंद कुमार ने यहां किराए के मकान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मकान मालिक अमित कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुशील कुमार अपनी पत्नी चेतना के साथ उनके मकान में किराए से रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी जिला न्यायालय में स्टेनो के पद पर पदस्थ हैं। मकान मालिक ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच में विवाद होता था और जमकर लड़ाई झगड़े होते थे।
विगत दिवस भी इनके बीच में जमकर विवाद और लड़ाई झगड़ा हुआ था जिससे नाराज होकर पत्नी घर से चली गई थी। इसी के परिणाम स्वरूप जिला न्यायालय में स्टेनो के पद पर नौकरी करने वाले सुशील कुमार ने तनाव में आकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
मृतक सुशील कुमार पिता नंदकुमार उगली जिला सिवनी का रहने वाला है। मकान मालिक ने बताया कि उसकी पत्नी चेतना भी जिला न्यायालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पत्नी पुलिस के समक्ष नहीं आई है और पत्नी के बयान हो जाने के बाद और स्थिति स्पष्ट होगी और सही कारण ज्ञात हो सकेगा। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है।
परिजनों का इंतजार
पुलिस अब मृतक के परिजनों का भी इंतजार कर रही है ताकि आत्म हत्या जैसे आत्मघाती कदम के बारे में और जानकारी हासिल कर सके। अब तक पति पत्नी के बीच विवाद आत्म हत्या का कारण बताया जा रहा है। परिजनों के आने से इस मामले में और भी बातें सामने आएंगी।
अडानी ने गंवाई दौलत, पर अरबपतियों की सूची में एक पायदान ऊपर चढ़े
