Download Our App

Home » राजनीति » जिसने कभी कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं उठाया वह हाई प्रोफार्मर बन गया यूथ कांग्रेस का चुनाव बड़े नेताओं के बेटों को पद दिलाने का माध्यम बना

जिसने कभी कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं उठाया वह हाई प्रोफार्मर बन गया यूथ कांग्रेस का चुनाव बड़े नेताओं के बेटों को पद दिलाने का माध्यम बना

जबलपुर (जयलोक)। कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपने बेटों को युवक कांग्रेस के चुनाव के माध्यम से राजनीति में एक अहम मुकाम दिलाने के आरोप लग रहे हैं। अब नेता पुत्रों की खातिर यूथ कांगे्रस चुनाव में धांधली के आरोप लग रहे हैं। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि कांगे्रस के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लगाया है। पीसी शर्मा कमलनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे हैं। उनका कहना है कि जिसने कभी पार्टी का झंडा भी नहीं उठाया उसे हाईप्रोफार्मर बनाया गया है। यूथ कांगे्रस चुनाव की राह देख रहे कांगे्रस के युवा कार्यकर्ता अब इस चुनाव में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
यूथ कांगे्रस के ऑनलाइन चुनाव से अब यूथ कांगे्रस के कार्यकर्ता भी खफा हैं। इस मामले में कांगे्रस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि यूथ कांग्रेस चुनाव में उन नेता पुत्रों को हाईप्रोफार्मर बनाया गया जिन्होंने अब तक पार्टी का झँडा भी नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे तीन नेता पुत्रों के नाम शामिल हैं वहीं एक नेता पुत्र ऐसा है जो सरपंच चुनाव में सिर्फ  पचास वोट हासिल कर सका था। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे नेता पुत्रों की सूची में भरमार है जिनमें से 90 प्रतिशत ने पार्टी का झँडा भी नहीं उठाया। जबकि जो निष्ठावान कार्यकर्ता हैं उसका नाम ही नहीं है। ऐसे में यूथ कांगे्रस के चुनाव की पद्धति में प्रशनचिन्ह लग रहा है।
पीसी शर्मा ने कहा कि यूथ कांगे्रस के चुनाव में कई शिकायतें सामने आ रहीं हैं। नामिनेशन की अंतिम तारीख 13 जून है और आपत्ति की तारीख 14 जून है 20 जून को नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठे कई गंभीर सवाल

यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया को लेकर लगातार यूथ कांग्रेस के नेताओं द्वारा ही गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इनमें से प्रमुख रूप से पूछे जा रहे हैं सवालों में यह बात भी शामिल है कि आखिर जिन लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है उनकी स्कू्रटनी कैसे होगी? यह कैसे पता चलेगा कि जिन्हें सदस्य बनाया गया है वह फर्जी नहीं है? वह जिस क्षेत्र से सदस्य बनकर वोट का अधिकार प्राप्त कर रहे हैं वह सही है या नहीं ?
वोटर कार्ड को आधार मानकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ? वोटर कार्ड के सत्यापन की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं? यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या वोटर कार्ड का इतना डाटा यूथ कांग्रेस का चुनाव कर रही कमेटी के पास मौजूद है? सबसे प्रमुख बात यह है कि इस बात का संदेह अधिक उठ रहा है कि एक ही मेंबर कई स्थानों पर सदस्य बनकर वोट कर सकता है इस बात को कैसे जांचा जाएगा।

जिन्होंने जमीनी लड़ाई लड़ी उन्हें मिले मौका

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन युवा कांग्रेस के लोगों ने जीवन भर पार्टी के लिए संघर्ष किया है और जमीनी स्तर पर आकर राजनीतिक लड़ाइयाँ लड़ी हैं उन्हें इस चुनाव में अग्रिम पंक्ति पर रखकर मौका दिया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने लिया था इंटरव्यू

कुछ दिनों पहले राजधानी पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान शिव एवं प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने ऐसे तकरीबन 45 युवा नेताओं का इंटरव्यू लिया और उन्हें मौखिक जवाब के आधार पर ही हाई परफॉर्मर घोषित करते हुए सूची जारी कर दी। इस सूची में शामिल अधिकांश नाम बड़े कांग्रेस के नेताओं के पुत्रों के हैं। जिसको लेकर यह आपत्ति भी उठ रही है कि जिन लोगों ने कभी पार्टी का झंडा नहीं उठाया, निष्क्रिय रहे और केवल अपने नेता पिता की प्रोफाइल पर यूथ कांग्रेस का चुनाव लडऩे मैदान में उतरे उन्हें पार्टी की चुनाव समिति ने हाईपरफार्मर घोषित कर दिया। युवा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इसे  सीधे तौर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने जैसा माना है।

राहुल गांधी तक पहुँची शिकायतें

युवा कांग्रेस के चुनाव में हो रही अनियमितताएं और किये जा रहे पक्षपात के आरोपों को प्रबलता से उठाते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी तक शिकायतों को पहुँचा दिया गया है। विभिन्न माध्यमों से चुनाव में चल रही पूरी धांधली को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक पहुँचाया गया है। यूथ कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ता इस बात की आस लगाए बैठा है कि  अनियमितताओ से भरे चुनाव में सुधार होगा और उनको भी अपने सालों के संघर्ष का सही लाभ मिल सकेगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » जिसने कभी कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं उठाया वह हाई प्रोफार्मर बन गया यूथ कांग्रेस का चुनाव बड़े नेताओं के बेटों को पद दिलाने का माध्यम बना
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket