कोडागू। कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की हत्या के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. यह मामला किसी सस्पेंस, हॉरर, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. पुलिस के मुताबिक, पांच साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके लिए वह पिछले 2 सालों से जेल में बंद था. इस पूरा मामले में एक नया टर्न उस समय सामने आया है, जब पत्नी को एक होटल में अपने प्रेमी के साथ देखा गया। कोडगु जिले के बसावानहल्ली गांव के आदिवासी समुदाय के एक युवक सुरेश ने लगभग 18 साल पहले मल्लिगे नाम की एक महिला से शादी की थी. दंपती के दो बच्चे हैं. हालांकि, नवंबर 2020 में उनकी पत्नी मल्लिगे अचानक लापता हो गईं. इसलिए सुरेश ने कुशालनगर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कई दिनों तक महिला की तलाश की, लेकिन वे जैस्मीन को नहीं ढूंढ सके।
प्रेमी के साथ फरार हुई थी महिला- इस मामले में पति सुरेश को पता था कि उसकी पत्नी के गणेश नाम के एक व्यक्ति के साथ अवैध थे और वह उसी के साथ भागी है।
