Download Our App

Home » जीवन शैली » जीएसटी दिवस: देश के विकास की रफ्तार में करदाताओं का अहम रोल जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रकाश धीरवाणी सम्मानित

जीएसटी दिवस: देश के विकास की रफ्तार में करदाताओं का अहम रोल जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रकाश धीरवाणी सम्मानित

जबलपुर (जय लोक)। विगत दिवस  आठवें केन्द्रीय जीएसटी दिवस परं को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में जबलपुर आयुक्तालय क्षेत्र के शीर्ष करदाताओं तथा विभागीय रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री प्रकाश धीरवाणी का जीएसटी राजस्व में  सराहनीय योगदान प्रदान करने पर उत्कृष्ट करदाता के रूप में विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य कैंट बोर्ड श्रीमती मल्लिका आर्य मौजूद रहीं। कार्यक्रम में करदाताओं के साथ-साथ कर संगठनों के प्रतिनिधि, टैक्स एडवोकेट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तथा केंद्र और राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान जीएसटी के सफल क्रियान्वयन के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में करदाताओं, कर सलाहकारों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं ने कहा कि करदाताओं द्वारा जीएसटी जमा करने से देश के विकास को रफ्तार मिली है। इसी तरह से जीएसटी जमा होती रही तो आगे और भी प्रगति होगी।

इस अवसर पर जीएसटी में लागू की गई एमनेस्टी स्कीम को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक नाट्य प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयुक्त श्री लिल्हारे ने सभी करदाताओं, प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को आठवें जीएसटी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जबलपुर के अपराध जगत की पहली घटना, हमले की हवस ने सोनम से शातिर बना दिया इशिता को, इसलिए चुना उसने एसिड अटैक, 8 दिन नेट पर ढूंढा एसिड, प्राप्त करने ज्ञान गंगा कॉलेज का बनाया फर्जी पत्र

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » जीएसटी दिवस: देश के विकास की रफ्तार में करदाताओं का अहम रोल जबलपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रकाश धीरवाणी सम्मानित
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket