जबलपुर (जयलोक)। जुआ, सट्टा अवैध शराब जैसी अवैध गतिविधियों के लिए लगातार बदनाम होता जा रहा कोतवाली थाना अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध को काबू कर पाने में सक्षम साबित नहीं नजर आ रहा है। इसका मुख्य कारण है कि यहां पर जमे पुराने लोग अब अपराधियों के साथ याराना निभाना के साथ-साथ उनके अवैध आर्थिक अपराध के कारोबार में हिस्सेदारी भी बन गए हैं। पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चाएं सार्वजनिक है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों तक भी सारी हकीकत पहुंच चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि त्योहार के बाद बड़े स्तर पर फिर बदल संभव है। जल्दी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सिपाही, हवलदार से लेकर एएसआई और एसआई अधिकारियों तक को फेरबदल कर इस नेटवर्क को तोडऩे का काम करेंगे।फिलहाल जबलपुर के कुछ थाना क्षेत्र में केवल दिखावे की कार्यवाही के लिए छोटे सटोरियों जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बड़े अपराधिक अपराध करने वाले लोगों पर ना तो क्राइम ब्रांच हाथ डाल पा रही है और ना ही थाना पुलिस इनके खिलाफ कोई मजबूत कार्रवाई कर रही है।
हाल फिलहाल में थाना प्रभारी कोतवाली संजीव त्रिपाठी द्वारा यह बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दीक्षितपुरा में मनीष केशरवानी के मकान में पहली मंजिल पर कमरे के अंदर जुआ चल रहा है सूचना पर छापा मारा गया तो मनीष केशरवानी के मकान में बहुत से लोग अलग अलग जुआ का फड़ लगाकर जुआ खेलते मिले। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये घेराबदी कर जुआडियों को पकड़ा सभी ने अपने नाम क्रमश: पवन केशरवानी निवासी एकता चौक ए प्लस अकादमी विजयनगर काली मंदिर के पास विजयनगर, सुमित केशरवानी निवासी काली मंदिर के पास विजयनगर , सत्यम दुबे निवासी आकाश विहार गली नम्बर 2 विजयनगर, राहुल गुप्ता निवासी एकता चौक श्री टावर के पास विजयनगर एवं अमन श्रीवास निवासी हरदौल मंदिर चेरीताल, देवेन्द्र पटैल निवासी पाण्डे चौक , अंकित रैकवार निवासी रेवानगर पाटन रौड़ थाना माढ़ोताल, तथा शैंकी जैन निवासी सिंघई कालोनी मकान नम्बर 411 बगीचा कोतवाली, निखिल केशरवानी निवासी राठी कालोनी निवाडग़ंज, अंकित चौधरी निवासी सब्जी मंडी पड़ाव थाना लार्डगंज बताये, जुआरियों के पास से नगदी 8000 एवं ताश के पत्ते बरामद हुए।