जबलपुर (जय लोक)
10 जुलाई को लटकारी के पड़ाव चौक निवासी रानू अग्रवाल, जो जबलपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रहरी हैं, ने लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात को लगभग 11 बजे, जब वे घर में सो रहे थे, तो शोरगुल सुनाई दिया। बाहर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि उनके ससुर और उनकी टू व्हीलर एक्सेस गाड़ी जल रही थी। मोहल्ले वालों की मदद से उन्होंने गाड़ी को बुझाया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, दो संदिग्ध युवकों को आसपास घूमते देखा गया था। पुलिस ने हुलिया के आधार पर दोनों युवकों की पहचान की। दोनों युवक संजीवनी नगर थाना अंतगज़्त लाल हवेली के सामने के रहने वाले पाए गए। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। एक युवक ने अपना नाम पवन बर्मन और दूसरे ने राजवीर ठाकुर बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने रानू अग्रवाल के घर के सामने रहने वाले एक युवक के कहने पर गाड़ी में आग लगाई थी। पुलिस अभी भी अपराधी युवकों से पूछताछ कर विस्तृत जांच कर रही है।