भाजपा नेताओं के वायरल ओडियो से भडक़ा जैन समाज
जबलपुर (जयलोक)। सोशल मीडिया में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और एक स्थानीय नेता की बीच की बातों ने जैन समाज में आक्रोश भडक़ा दिया। ऑडियो में जैन समाज के लोगों और साधु संतों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया इतना ही नहीं जैन समाज के लोगों की तुलना रावण से की गई। जैसे ही यह आडियो जैन समाज के लोगों तक पहुँचा तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कोतवाली थाने का घेराव किया। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और स्थानीय भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत की बातचीत का बताया जा रहा है। इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से जैन समाज के लोगों और साधु-संतों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।
इतना ही नहीं, जैन समाज की तुलना रावण से किए जाने की बात भी सामने आई है। यह ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ तो जैन समाज के लोग एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुँच गए। जहां उन्होंने हंगामा मचाते हुए कोतवाली थाने का घेराव किया और दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हलांकि इस मामले में एक व्यक्ति ने ओडियो में खुद की आवाज को फर्जी बताया और इस मामले में विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वायरल ऑडियो में जिन भाजपा नेताओं की बात कही जा रही है उसमें एक नाम जागृति शुक्ला और दूसरा नाम शैलेन्द्र सिंह राजपूत का बताया जा रहा है। ऑडियो में जैन समाज और मुस्लिम समाज को एक बताया गया। ऑडियो के खिलाफ देर रात जैन समाज के लोग कोतवाली थाने पहुँचे, जहां दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। बढ़ते हंगामे को देखते हुए यहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस ने दिया कार्रवाई आश्वासन
जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी आनंद कलादगी, सीएसपी रितेश कुमार शिव सहित दो थानों का बल मौक पर पहुँचा। कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाज के लोग वापस लौटे। बताया जा रहा है कि करीब 4 मिनट 40 सेकेंड का वायरल ऑडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का है।
आंदोलन की दी चेतावनी
थाने पहुँचे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि कोई आम नागरिक इस तरह की भाषा का प्रयोग करता, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाता, फिर नेताओं के मामले में इतनी ढील क्यों दी जा रही है। समाज के वरिष्ठजनों ने स्पष्ट कहा कि यदि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह आंदोलन और व्यापक होगा। जैन समाज के लोगों ने कहा कि ये दोनों जैन समाज की तुलना अशोभनीय स्तर से मुसलमानों से कर रहे थे, रावण बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैन समाज के 90 प्रतिशत लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं और भाजपा को ही समर्थन करते हैं। लेकिन ये नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम तो पाकिस्तान चले जाएंगे, ये जैन कहां जाएंगे।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया मामला
इस मामले में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि जागृति शुक्ला और शैलेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में जाँच की जा रही है।
शैलेन्द्र सिंह ने विजय नगर में दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में जिस नेता शैलेन्द्र सिंह का नाम सामने आ रहा है, उन्होंने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वायरल ऑडियो में वे नहीं हैं। उनकी आवाज बदलकर किसी ने यह कार्य किया है। उन्होंने शिकायत सौंपते हुए मामले की जाँच कर दोषी पर कार्रवाही की माँग की है।
इनका कहना है
जैन समाज के लोगों ने एक वायरल ऑडियो को लेकर जागृति शुक्ला और शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ के शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में की जाँच की जा रही है।
विपिन ताम्रकार, कोतवाली थाना प्रभारी
