
जबलपुर, (जयलोक)। विगत दो दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना कांग्रेस विधायक के भाई के जन्मदिन पार्टी में हवाई फायरिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आज भाजपा के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने भी इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि यह बड़ी विडंबना की बात है कि कांग्रेस विधायक के समर्थक अस्सु खान जैसे अपराधिक कृत्यों में लिप्त रहने वाले जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जो खुद हवाई फायरिंग के मामले के अपराध में आरोपी बन कोतवाली थाने में बंद थे वह आज पोस्टर जारी कर बढ़ते हुए अपराधों के विरोध में लॉर्डगंज थाने के घेराव की बात कर रहे हैं। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता यह कार्य सिर्फ पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कर रहे हैं। पूर्व विधानसभा में खुलेआम अवैध रूप से शराब, स्मैक और गांजा बिक रहा है। यह किसकी शह पर हो रहा है सब जानते हैं पुलिस को भी सब जानकारी है लेकिन पुलिस कार्यवाही ना करे इसके लिए दबाव बनाने थाना घेरा जा रहा है। कांग्रेस के लोग ही अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं।

पहले भी कर चुका है लाइसेंसी हथियार से फायरिंग
ऐसे अपराधियों का निरस्त होना चाहिए लाइसेंस-अंचल सोनकर
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने अपने बयान में कहा कि अस्सु नामक जो लडक़ा गिरफ्तार हुआ था, वह खुद को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताता है तो कांग्रेस पार्टी ने उसे छुड़ाने के लिए कोतवाली थाने में धरना दिया। विधायक ने और कांग्रेस के नेताओं ने हवाई फायरिंग को सामान्य घटना बताया और जमानत देने की बात की। इसको लेकर पुलिस नहीं मानी और जमकर बवाल हुआ। उक्त आरोपी का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है लेकिन वह पहले भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई बार फायरिंग कर चुका है। जिसके ऊपर इतने सारे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आखिर उसे कांग्रेस के शासन काल में शस्त्र का लाइसेंस क्यों दिया गया। पुलिस भी इस बात को समझ नहीं पा रही कि इतने सारे आपराधिक मामले होने के बावजूद भी उसे सरकार के दबाव में लाइसेंस देने की कार्रवाई क्यों की गई। पूर्व मंत्री ने माँग की है कि ऐसे अपराधिक छवि वाले लोगों के लाइसेंस को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। अस्सु के ऊपर 8 आपराधिक मामले हंै। फिर भी उसको कलेक्टर-एसपी और कांग्रेस शासन ने पिस्टल का लाइसेंस कैसे दे दिया ऐसे लायसेंस को तत्काल निरस्त होना चाहिए।

Author: Jai Lok
