Download Our App

Home » राजनीति » जो करेगा जात की बात……उसे मारूँगा कसकर लात : गडकरी

जो करेगा जात की बात……उसे मारूँगा कसकर लात : गडकरी

नई दिल्ली (एजेंसी/जयलोक)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जातिआधरित राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान में जातिवाद की राजनीति हो रही है। मैं किसी भी तरह के जात-पात को नहीं मानता हूं और जो इसकी बात करेगा मैं उस कसरक लात मारूंगा।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में करीब 40 फीसदी मुसलमान वोटर हैं। मैंने उन्हें पहले ही बता दिया था कि मैं आरएसएस वाला हूं और हाफ चड्ढी वाला हूं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े। गडकरी ने कहा कि जो मुझे वोट देगा उनका भी काम होगा और जो वोट नहीं देगा उनका काम भी मैं करूंगा।भाजपा नेता गडकरी ने कहा कि कोई भी शख्स जाति के आधार पर बड़ा नहीं होता है। गरीबी, भूखमरी और रोजगार सबके लिए है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिलेंडर हो या कोई अन्य चीज अगड़ी और पिछड़ी जाति के लोग एक ही दम पर खरीदते हैं। साथ ही गडकरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल भी हिंदू और मुसलमान एक ही कीमत पर खरीदते हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » जो करेगा जात की बात……उसे मारूँगा कसकर लात : गडकरी