जबलपुर (जयलोक)। पनागर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 13 में हुए सडक़ हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादस ट्रक पलटने से हुआ जिसमें ट्रक का चालक और परिचालक दोनों दब गए। हादसे के बाद परिचालक तो किसी तरह ट्रक से निकलकर बाहर आ गया लेकिन चालक कैबिन में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक से बाहर निकाला।पनागर पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम साहिल खान 20 वर्ष था जो यूपी के कुंडा का रहने वाला था। मृतक चालक मलकनचेरू से टमाटर भरकर बनारस के लिए जा रहा था। सुबह एनएच 13 पर पहुँचने पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सडक़ किनारे खेत में जा पलटा।
ट्रक के पलटने से खेत में टमाटर फैल गए वहीं चालक कैबिन में साहिल बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब यह नजारा देखा तो चालक परिचाल को ट्रक से बाहर निकालने की कोशिश की। परिचालक को तो ट्रक से बाहर निकाल लिया गया लेकिन चालक को नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद ट्रक को सीधा किया गया जिसमें फंस चालक के शव को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही यूपी से ट्रक चालक के परिवार वाले भी शहर आ गए। यहां पुलिस ने शव को पोस्ट मार्डम करने के बाद शव मृतक ेक परिवार वालों को सौंप दिया।