मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाने की माँग को लेकर हुआ कंट्रोल रूप का घेराव
जबलपुर (जयलोक)। टीमरी में विवाद के बाद हुई चार लोगों की हत्या के बाद मामला अभी तक गर्माया हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश सर्व ब्राम्हण सभा के सदस्यों ने कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए हत्यारों को फाँसी देने की माँग की है। दोपहर में पीडि़त परिवार के साथ कंट्रोल रूम पहुँचे लोगों ने इस मामले में देश व्यापारी आंदोलन की चेतावनी भी दी है। टीमरी हत्याकांड मामले में मध्य प्रदेश सर्व ब्राम्हणसभा एकजुट हो गया है।
जिसके तहत आज पुलिस कंट्रोल रूप का घेराव किया गया। सदस्यों ने का कि जिस तरह से आरोपियों ने बीच सडक़ पर खून बहाया और हथियार लहराते हुए चार लोगों की हत्या कर दी। उसे देखते हुए यह मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में जाना चाहिए। वहीं दोषियों को फाँसी की सजा दिए जाने के साथ साथ पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की माँग भी की है। नाराज लोगों ने कहा कि अगर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में जल्द शुरू नहीं की गई तो इसके खिलाफ ब्राम्हण समाज देशव्यापी आंदोलन करेगा। कंट्रोल रूम में घेराव के लिए पहुँचे ब्राम्हण समाज के लोगों में अवदेश उरमलिया, मनोज देवलिया, राजेश पारासर आदि उपस्थित रहे।
पीडि़त मानवता की सेवा करने वाले विवेक तन्खा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का आज प्रदर्शन
