
जबलपुर, जयलोक। नगर निगम द्वारा पानी सप्लाई के लिए अप्रशिक्षित चालकों के हाथों में टैंकरों की स्टेयरिंग सौंप दी गई है। जिससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। ऐसा ही मामला आज सिंधी कैम्प में देखने को मिला जब एक टैंकर चालक की लापरवाही से दो बालक और एक महिला को गंभीर चोटें पहुँची।

लापरवाही पूर्वक सड़क पर पानी का टैंकर दौड़ा रहे चालक ने ना तो बच्चों पर रहम खाया ना ही महिला पर और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाग गया।
सिंधी कैंप, सिद्ध बाबा रोड स्थित नर्मदा नर्सरी स्कूल के बाहर नगर निगम की ओर से पानी लेकर जा रहे ट्रैक्टर टेंकर ने आज शाम राहगीरों को टक्कर मारी।

घायल बच्चों के नाम आशु चौधरी उम्र 13 और आर्यन चौधरी उम्र 12 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चों के पैर लहुलुहान हो गए हैं। लोगों ने टैंकर को तो किसी तरह रोक लिया लेकिन मौका पाकर टैंकर चालक भाग निकला।

Author: Jai Lok
