Download Our App

Home » दुनिया » ट्रंप के टैरिफ से थर्राया बाजार 10 मिनट में डूबे 18 लाख करोड़

ट्रंप के टैरिफ से थर्राया बाजार 10 मिनट में डूबे 18 लाख करोड़

नई दिल्ली (जयलोक)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ के कारण वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की आशंकाएं और गहरा गई हैं। इसके चलते न केवल अमेरिका बल्कि एशिया सहित कई अन्य देशों के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस आर्थिक तनाव की सीधी मार भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ी, जहां सोमवार को बाजार खुलते ही जबरदस्त गिरावट देखी गई। बाजार के सभी 13 प्रमुख सेक्टर लाल निशान में खुले, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई। आईटी कंपनियों के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट आई, क्योंकि इन कंपनियों की आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी 6.2 फीसदी और 4.6फीसदी की गिरावट देखी गई, जिससे बाजार में व्यापक नुकसान हुआ। इस गिरावट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा। सोमवार को बाजार खुलने के महज 10 मिनट के भीतर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 404 लाख करोड़ रुपये से घटकर 386 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब है कि केवल 10 मिनट में निवेशकों की संपत्ति 18 लाख करोड़ तक घट गई। इस भारी गिरावट को ‘ब्लैक मंडे’ कहा जा रहा है, जिसमें कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स एक साथ 10 फीसदी तक गिर गए। इसमें टाटा समूह के दो बड़े स्टॉक्स भी शामिल हैं। गिरावट का सबसे अधिक प्रभाव आईटी और मेटल सेक्टर पर पड़ा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 5 फीसदी की गिरावट के साथ 31,307 पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 33,511 पर बंद हुआ था। वहीं मेटल इंडेक्स 6 फीसदी की गिरावट के साथ 7,691 के स्तर पर फिसल गया, जो इसका नया 52 वीक लो है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भी माना कि ट्रंप के टैरिफ उम्मीद से ज्यादा हैं और इनका असर अमेरिका की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ और महंगाई पर गहराई से पड़ सकता है। नैस्डैक इंडेक्स ने भी शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया था कि वह मंदी के बाजार में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में यह साफ है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अस्थिरता की ओर बढ़ रही है और निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

 

7 करोड़ के गबन का मामला फिर गर्माया, एसपी ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों पर किया 10-10 हजार का ईनाम घोषित

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » ट्रंप के टैरिफ से थर्राया बाजार 10 मिनट में डूबे 18 लाख करोड़
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket