
नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया पहल के प्रारंभ हुए आज 10 साल पूरे हो गए। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक ब्लॉग के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए इस परिवर्तनकारी यात्रा पर विचार साझा किए। उन्होंने तकनीक के माध्यम से हुए व्यापक बदलावों को रेखांकित किया यऔर कहा, कि यह विश्व की सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति में से एक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, कि दस वर्ष पहले हमने एक साहसिक यात्रा की शुरुआत की थी। कई लोगों को संदेह था कि भारत जैसे विविधतापूर्ण और विशाल देश में डिजिटल क्रांति संभव भी है या नहीं। लेकिन आज यह सवाल 140 करोड़ भारतीयों के जीवन में आए बदलावों ने स्वयं ही उत्तर दे दिया है 10 वर्षों में भारत ने न केवल इन बाधाओं को पार किया, बल्कि दुनिया को चौंकाने वाली उपलब्धियां भी हासिल की।

Author: Jai Lok
