जबलपुर (जयलोक)। सडक़ हादसों के लिए चर्चित डुमना नेचर पार्क सडक़ मार्ग के पास आज सुबह फिर एक सडक़ हादसे ने दो लोगों की जान ले ली। हादसा तेज रफ्तार कार का पलटने की वजह से हुआ, इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद कार में से दोनों युवकों के शव को निकाला गया और बीच सडक़ से कार को हटाया गया।
बताया जा रहा है कि मृतकों के नाम अमन ठाकुर और विनोद वैगा है। जो महगवां के रहने वाले थे। हादसा कैसे हुआ पुलिस की जांच कर रही है। कार के संबंध में बताया जा रहा है कि कार शुभम यादव नामक व्यक्ति की है जिसने कार अमन को पंचर बनवाने के लिए दी थी। पंचर बनवाने के बाद अमन कार में विनोद को बैठाकर डुमना की ओर रवाना हुआ। जब काफी देर तक अमन कार लेकर वापस नहीं आया तो शुभम दूसरा वाहन लेकर डुमना रोड की ओर चल दिया। इस बीच उसने रास्ते में देखा कि कार बीच सडक़ पर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है। जिसके बाद उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी। कार में सवार दोनों शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेडिकल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि दोनों युवक नशे थे, जिसके कारण कार बहकी और दोनों की मौत हो गई।
