
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दूसरे स्थान पर, टैरिफ वॉर की वजह से ट्रम्प को आठवाँ स्थान मिला
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज शनिवार को जारी ‘डेमोक्रेटिव ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग’ में टॉप स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 75 अप्रूवल रेटिंग मिली है। दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यंग हैं।
जे म्यंग को 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अंडर 5 में जगह नहीं मिली है। ये आंकड़े अमेरिका स्थित व्यवसायिक खुफिया फर्म मॉर्निंग कंसल्ट जारी करती है। ट्रम्प को 45 प्रतिशत से कम अप्रूवल रेटिंग के साथ आठवां स्थान मिला है। यह ताजा ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच की है।
मॉर्निंग कंसल्ट अमेरिका स्थित एक व्यवसायिक खुफिया और डेटा विश्लेषण कंपनी है। इसका सर्वे दुनिया भर के नेताओं, विशेष रूप से लोकतांत्रिक देशों के नेताओं की जन-स्वीकृति रेटिंग को मापता है। यह सर्वे विभिन्न देशों में हजारों लोगों के डेली इंटरव्यू बेसिस के आधार पर किया जाता है।

चार में तीन लोगों ने मोदी को रेटिंग दी
इस सर्वे में पाया गया कि हर 4 में से 3 लोगों ने मोदी को एक लोकतांत्रिक नेता के रूप में सकारात्मक रूप में देखा। वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने विपरीत राय दी, और लगभग 7 प्रतिशत लोगों ने कोई स्पष्ट राय नहीं थी। मोदी मई 2024 में तीसरी बार भारत के पीएम के रूप में फिर से निर्वाचित हुए थे।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प, जो पिछले साल प्रचंड जनादेश के साथ सत्ता में लौटे थे, आठवें स्थान पर रहे। केवल 44 प्रतिशत प्रतिभागियों ने उनके नेतृत्व को स्वीकृति दी। एनालिसिस का मानना है कि उनकी कुछ पॉलिसी, ट्रैरिफ और घरेलू फैसलों ने उनकी लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाया हो सकता है।

पिछले साल अगस्त में भी मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनिया 25 देशों के प्रमुखों की अप्रूवल रेटिंग जारी की थी। इस लिस्ट में 69 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी पहले स्थान पर थे। हालांकि इस पर उनकी रेटिंग में करीब 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
उस वक्त लिस्ट में दूसरा स्थान मेक्सिको राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को मिला था। उनकी अप्रूवल रेटिंग 60 प्रतिशत थी। उस वक्त तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन टॉप-10 नेताओं में भी शामिल नहीं थे। 39 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ वे 12वें नंबर पर रहे थे।
पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया में बुधवार को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिसज् से सम्मानित किया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में यह सम्मान दिया।
बतौर पीएम मोदी का यह 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है। प्रधानमंत्री ने नामीबिया की संसद को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा, मैं सर्वोच्च नागरिक सम्मान लेते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा है। नामीबिया के मजबूत और सुंदर पौधों की तरह, हमारी दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है। यहां के राष्ट्रीय पौधे, वेल्वित्शिया मिराबिलिस की तरह, यह समय और उम्र के साथ और भी मजबूत होगी।
पीएम ने कहा, आपने 2022 में हमारे देश में चीतों को फिर से बसाने में हमारी मदद की, हम आपके इस गिफ्ट के लिए बहुत आभारी हैं। उन्होंने आपके लिए एक संदेश भेजा है- सब कुछ ठीक है।
Author: Jai Lok







