
जबलपुर (जय लोक)। नगर के प्रसिद्ध नेशनल अस्पताल के प्रमुख आधार स्तंभ डॉ आनंद तिवारी 8 जुलाई को अपने सेवाभावी यशस्वी जीवन के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं । डॉ आनंद तिवारी के इस जन्मदिन को आनंदम अमृत महोत्सव समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह 8 जुलाई को संध्या 7:00 बजे से शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित होगा।

शहर के संस्कृति संरक्षक, संवेदनशील और सुयोग्य चिकित्सक डॉक्टर आनंद तिवारी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आनंदम अमृत महोत्सव मनाने के लिए पिछले दिनों एक बैठक का आयोजन किया गया। गुंजन कला सदन द्वारा शहर की सभी प्रमुख संस्थाओं की और से संयुक्त रूप से आनंदम अमृत महोत्सव आयोजित करने पर विचार किया गया।
वक्ताओं ने इस आयोजन को भव्य स्तर पर मनाए जाने के लिए अपने सुझाव दीजिए। डॉक्टर आनंद तिवारी के 75 वें जन्मोत्सव पर्व पर 6 जुलाई को स्वास्थ्य आनंदम का आयोजन भी किया जा रहा है। सन लाइफ केयर पैथोलॉजी द्वारा स्वास्थ्य आनंद में निशुल्क जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच निशुल्क की जाएगी।

डॉक्टर आनंद तिवारी के 75 वें जन्मोत्सव पर आनंदम अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजित बैठक में जयलोक के प्रधान संपादक सच्चिदानंद शेकटकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ में बैठे हैं पुरुषोत्तम तिवारी और राजा सराफ।

Author: Jai Lok
