Download Our App

Home » राजनीति » डोनाल्ड ट्रंप को मिली व्हाइट हाउस की चाबी, कमला हैरिस को हराया

 डोनाल्ड ट्रंप को मिली व्हाइट हाउस की चाबी, कमला हैरिस को हराया

वॉशिंगटन । अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षण देश को उबारने में मदद करेगा. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है. ट्रंप ने लोगों से कहा कि मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा। ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.आपके लिए जीवन की अंतिम सांस तक खड़ा रहूंगा. तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका आपको नहीं दे देता, जिसके आप हकदार हैं. अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा।
5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती काम चालू हो गया है. अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हुआ. इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं उससे साफ हो गया है कि सिनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है। इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं.  कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि मुकाबला कड़ा रहा, वोटों की गिनती में कमला हैरिस शुरुआती दौर में पिछड़ती नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने अंतर को पाटकर मुकाबला कड़ा कर दिया. लेकिन अंतत: डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है।
सात स्विंग स्टेट में एक नॉर्थ कैरोलिना ट्रंप जीत चुके हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में कहा जाता है कि सात स्विंग स्टेट में जो जीतता है उसे पूरे चुनाव में जीत मिल जाती है. अभी तक स्विंग स्टेट की परिस्थिति को देखा जाए तो सातों स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं. बता दें कि स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां पर किसी पार्टी के समर्थन का रिकॉर्ड नहीं है. यानी लोग पार्टी और प्रत्याशी के हिसाब से वोट करते हैं और समर्थन बदल जाता है।
सभी सात स्विंग स्टेट कुछ इस प्रकार हैं
पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना . आइए देखें कहां क्या स्थिति है.
जॉर्जिया एक ऐसा स्विंग स्टेट है जिसने इस बार ट्रंप का साथ दिया है. यहां पर डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जीत दर्ज की है. अब यहां के 16 इलेक्टोरल वोट ट्रंप के खाते में गए हैं. यहां पर डोनाल्ड ट्रंप को 51 फीसदी और कमला हैरिस का 48 प्रतिशत मत मिले हैं।
पिछला चुनाव यहां पर जो बाइडेन जीते थे. यानी इस बार रिपब्लिकन ने यह राज्य डेमोक्रेट्स छीना है.नॉर्थ कैरोलिना में 16 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर ट्रंप की पार्टी जीत गई है.पेन्सिलवेनिया में 19 इलेक्टोरल वोट हैं. यह राज्य भी इस बार रिपब्लिकन के खाते में चला गया है. यहां भी पिछले बार डेमोक्रैट्स की जीत हुई थी और इस बार रिपब्लिकन ने पासा पलट दिया है.  मिशिगन में 15 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर ट्रंप आगे हैं.विस्कॉन्सिन में 10 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर भी ट्रंप आगे हैं.एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर भी ट्रंप की पार्टी आगे हैं.    नेवादा में 6 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर भी ट्रंप आगे हैं..
आइए देखें क्या है अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में राज्यों की स्थिति- अलबामा    में 9 इलेक्टोरल वोट्स हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप जीत गए है.  अलास्का    में 3  इलेक्टोरल वोट्स हैं.  अरकंसास    में 6    इलेक्टोरल वोट्स हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. कैलिफोर्निया में 54 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां कमला हैरिस जीती हैं. कोलोरॉडो    में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस जीत गई हैं.  कनेक्टीकट में 8 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं. कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट में तीन इलेक्टोरल वोट हैं. यहां कमला हैरिस जीत गई हैं. डेलावेयर   में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है. फ्लोरिडा में    25 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. जॉर्जिया में    13 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. हवाई में  4 इलेक्टोरल सीट हैं. यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.     एलिनोएस में 22 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है।
इंडियाना में 12 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. आईओवा    में 7  इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप जीत गए हैं.कंसास में    6 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप जीत गए हैं. केंटुकी   में  8    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.लुइसियाना   में 9 इलेक्टोरल वोट्स हैं और यहां पर ट्रंप जीत गए हैं.     मेरीलैंड में    10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं. मैसाचुसेट्स में    12 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं. मिशिगन    में 18 इलेक्टोरल वोट्स हैं.  ट्रंप आगे हैं. मिसीसिपी    में 7 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. मिसौरी में  11    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. मोंटाना में    3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है. नेब्रास्का   में 5 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है. न्यू हैंपशर में  4 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.न्यू मैक्सिको में    5 इलेक्टोरल वोट हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.न्यू जर्सी में 15 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस यहां जीत गई हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » डोनाल्ड ट्रंप को मिली व्हाइट हाउस की चाबी, कमला हैरिस को हराया