
सतना/भोपाल (जयलोक)
मैहर में एक ढाबे में बंधक बना कर युवती से गैंगरेप किया गया। रविवार को वो अर्धनग्न और बदहवास हालत में अमदरा थाना क्षेत्र में मिली। युवती शनिवार (21 सितंबर) को सतना से लापता हुई थी। शुरुआती तफ्तीश और मेडिकल जांच के बाद गैंगरेप की पुष्टि हुई है। पीडि़ता रविवार दोपहर जब कुसेड़ी स्थित उन्नयन केंद्र पहुंची तो वहां कृषि विभाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। उसकी हालत देख कर जब वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो युवती ने आपबीती बताई। युवती शनिवार को प्रदर्शनी देखने निकली थी। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पीडि़ता बोली- टॉयलेट के बहाने बाउंड्री कूदकर भागी
युवती जब उन्नयन केंद्र पहुंची तो एक युवक उसका पीछा करते हुए आया, जबकि एक बाइक लेकर छिपा बैठा था। वहीं, युवती ने लोगों से बताया कि ढाबे में बंधक बनाकर उसके साथ 6 बार रेप किया गया। इसके बाद किसी ट्रक वाले को सौंपने की बात चल रही थी। ये बात सुनकर वह टॉयलेट के बहाने बाउंड्री वॉल कूद कर भाग निकली।
पीछा कर रहे युवक ने अपनी मौसेरी बहन बताया
नदी के पास एक ऑटो रिक्शा मिला। जिसमें सवार लोग कुसेड़ी आ रहे थे, वही लोग यहां ले आए। पीछा करते हुए पहुंचे युवक की ओर इशारा करते हुए लोगों को बताया कि गलत काम करने वालों में वह भी शामिल था। इस दौरान वहां मौजूद बजरंग दल नेता महेश तिवारी ने बताया कि पूछने पर युवक ने युवती को मौसेरी बहन और मानसिक विक्षिप्त बताया।
बाइक लेकर छिपे साथी को भी लोगों ने पकड़ा
इसी दौरान मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास बाइक लेकर छिपे एक और युवक को कुछ लोगों को भेजकर पकड़वाया गया। उसे भी देखते ही युवती ने बताया कि इसने गलत काम किया है। इसकी जानकारी अमदरा टीआई संजय दुबे और सतना एसपी आशुतोष गुप्ता को दी गई। अमदरा पुलिस आई और युवती के साथ दोनों युवकों को ले गई।


Author: Jai Lok
