
वाशिंगटन। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर इन दिनों जमकर अमेरिका की चापलूसी कर रहे हैं। अति उत्साह में आकर मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की मांग की है। मुनीर का कहना है कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रुकवा दिया जिसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। खुद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने इस बात की पुष्टि की है।
केली ने यहां तक कहा कि पाक सेना प्रमुख ने ट्रंप को इस पुरस्कार के लिए नामांकन की सिफारिश की थी, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में एक निजी लंच के लिए आमंत्रित किया। यह मुलाकात 18 जून को व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में हुई, जिसमें प्रेस को शामिल होने की अनुमति नहीं थी।
ट्रंप-मुनीर की बैठक से कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से 35 मिनट फोन पर बात की। इस बातचीत में पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य टकराव के बाद जो संघर्षविराम हुआ, वह भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सीधे संवाद के जरिए हुआ- न कि किसी बाहरी मध्यस्थता के कारण। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत अपने द्विपक्षीय मामलों में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को कभी नहीं मानता और आगे भी नहीं मानेगा। भारत ने हमेशा दोहराया है कि कश्मीर और अन्य मुद्दे द्विपक्षीय हैं और वह किसी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता। ट्रंप-मुनीर की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मई में चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद तनाव बना हुआ है। यह संघर्ष पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीएम में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
शराब पीने के विवाद में बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान, चाकू लगने से हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

Author: Jai Lok
