
जबलपुर जय लोक अपडेट। मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग ने आज 10 जून को तहसीलदारों प्रभारी तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।

59 प्रभारी तहसीलदारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है ।इनमें से कुछ को प्रशासनिक व पर भेजा गया है कुछ को स्वयं के व्यय पर नहीं पदस्थापना में जाकर पदभार ग्रहण करना है।
इसके साथ ही राज्य शासन ने 160 नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार का तबादला किया है। 84 राजस्व निरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।

यह प्रभारी तहसीलदार आए जबलपुर या गए
शासन के आदेश में श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम को छिंदवाड़ा से जबलपुर सच्चिदानंद त्रिपाठी को छिंदवाड़ा से जबलपुर, सुमित कुमार गुप्ता को रीवा से जबलपुर गौरव कुमार पांडे को कटनी से जबलपुर हरि सिंह धुर्वे को जबलपुर से मंडला स्थानांतरित किया है ।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार मैं महेश कुमार सोलंकी बालाघाट से जबलपुर आए हैं भीमसेन पटेल डिंडोरी से जबलपुर अनिल सिंह जबलपुर से मैहर रमेश प्रसाद कोष्टी सागर से जबलपुर राहुल मेश्राम जबलपुर से साइबर तहसील भोपाल राघवेंद्र सिंह पटेल उमरिया से जबलपुर आए हैं।

Author: Jai Lok
