
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार जबलपुर के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम ने मारा छापा
जबलपुर (जयलोक)। बरगी तहसील क्षेत्र में आने वाले मानेगांव, मंगेली, बढिय़ा खेड़ा गांव में स्थित शासकीय भूमि पर अवैध खनन की लगातार शिकायत सामने आने के बाद। जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर आज बरगी तहसील के तहसीलदार श्री प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और बरगी पुलिस ने औचक छापा मार कार्रवाई करते हुए बढिय़ा खेड़ा गांव के समीप एक हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेड डब्ल्यू 1117 को अवैध रूप से मुरम का परिवहन करते हुए पकड़ा है।
ट्रक चालक ने अपने कथन में बताया कि उक्त मुरम का खनन किसी मल्लू मालगुजार के द्वारा समद पिपरिया गांव के समीप से किया जा रहा है। मौके पर मौजूद तहसीलदार श्री प्रदीप तिवारी ने बताया कि बढिय़ाखेड़ा, मानेगांव ग्राम समद पिपरिया के लगातार अवैध उत्खनन की शिकायत जिला प्रशासन के समक्ष आ रही थी। इसी संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों पर कार्यवाही की गई।
राजस्व की टीम में मुहास रोड से नहर के बाजू जाने वाले दोनों रास्तों पर आकस्मिक रूप से छापामार शैली में दबिश दी। कुछ स्थानों पर अवैध रूप से किए गए उत्खनन स्पष्ट दिखाई दिए। वही मौके पर कुछ डंपर और हाईवा खनिज का परिवहन करते नजर आए। इनमें से एक हाइवा को घेराबन्दी कर तत्काल रोका गया। उक्त वाहन में मुरम लोड पाई गई। खनिज के संबंध में दस्तावेज और अनुमति मांगे जाने पर हाइवा चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया ना ही कोई संतोष उत्तर दिए। पूछताछ में उसने बताया कि बढिय़ा खेड़ा और समर्थ पिपरिया के विभिन्न क्षेत्रों में किसी रुद्र यादव और मल्लू मालगुजार के द्वारा अवैध रूप से मुरम का अवैध खनन किया जा रहा है। यहां पर 220 जैसी बड़ी मशीनों से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। अवैध उत्खनन में लिप्त पाए गए वहां को तत्काल जप्त कर बरगी थाना प्रभारी के सुपुर्द किया गया।

खनिज विभाग सुस्त राजस्व निभा रहा फज़ऱ्
सूत्रों के अनुसार बढिय़ा खेड़ा मानेगांव समद पिपरिया की ओर बरगी नहर के रास्तों से अवैध परिवहन एवं अवैध खनिज उत्खनन का कार्य कई दिनों से जारी है। जिले के खनिज विभाग के अधिकारियों को लगातार शिकायत प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की। अवैध उत्खनन की शिकायत जैसे ही कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंची उन्होंने तत्काल एसडीम अभिषेक सिंह ठाकुर को शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में आज अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने के बाद तहसीलदार श्री प्रदीप तिवारी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार यह कार्य खनिज विभाग का है लेकिन उनकी सुस्ती और अनदेखी के कारण खनिज माफिया के हौसले बुलंद है।
राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों को मानेगांव मुंगेली की ओर पडऩे वाली नहर के रास्ते से भागते समय पकड़ा वैसे ही अवैध उत्खनन करने वालों को बचाने और पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने के प्रयास शुरू हो गए। स्थानीय स्तर के कुछ छुटभैया नेता भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन उनकी एक ना चाली तो वो बड़े नेताओं का नाम लेकर दबाव बनाने की कोशिश करने लगे।

40 दिन भी नहीं टिक पाई 40 लाख की सडक़ कांग्रेस पार्षद दल ने पैदल मार्च निकालते हुए जताया विरोध
Author: Jai Lok







