
जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा मंडला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 462 वें बलिदान दिवस के अवसर पर आज वीरांगना का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू ने वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीरांगना ने सिर्फ अपने प्राणों की आहुति ही नहीं दी है बल्कि उन्होंने संस्कारधानी के मौजूदा स्वरूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वीरांगना दुर्गावती ने ही इस शहर को 52 तालाबों और तलैयों की बड़ी सौगात भी दी है। यह सौगात आज भी शहर की बड़ी पहचान बनी हुई है। वीरांगना दुर्गावती के समाधि स्थल तथा भंवर ताल स्थित प्रतिमा पर वीरांगना की स्मृति में आयोजन संपन्न हुए। प्रात:काल नगर निगम जबलपुर तथा मित्र संघ मिलन के वीरांगना स्मृति रक्षा अभियान की ओर से वीरांगना दुर्गावती की समाधि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वीरांगना की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा पुलिस के दल द्वारा हर्ष फायर तथा बैंड दल द्वारा वीरांगना दुर्गावती को सलामी दी गई। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इस अवसर पर मशाल को प्रज्वलित कर धावक दल को मशाल सौंपी। इसके पश्चात महापौर ने शपथ ग्रहण कराई। धावक दल मशाल को लेकर भंवरताल में प्रतिमा स्थल के लिए रवाना हुआ। समाधि स्थल पर नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, मेयर इन कौंसिल के सदस्य विवेकराम सोनकर, मित्र संघ के अध्यक्ष सच्चिदानन्द शेकटकर, संयोजक परितोष वर्मा, वरिष्ठ हास्य कलाकार दत्तात्रय कुलकर्णी, क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी महेंद्र विश्वकर्मा आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
भंवरताल उद्यान में दुर्गावती की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित करने के पूर्व धावक दल से मशाल लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इसे प्रतिमा के सामने स्थापित किया। यहां भी पुलिस दल और बैंड दल ने सलामी दी। मित्र संघ के संस्थापक अजित वर्मा जी द्वारा 24 जून 1971 से प्रारंभ करायें गये बलिदान दिवस के कार्यक्रम में उनका स्मरण किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस के आयोजन को और भव्यता प्रदान करने की घोषणा की। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज तथा मित्रसंघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर ने भी वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। मेयर इन कौंसिल के सदस्य विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू तथा अन्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। वीरांगना दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष तथा महिला वग्र के विजेताओं को महापौर द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन परितोष वर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी, दिलीप दुबे आदि ने किया।
ये रहे विजेता –महिला वर्ग में प्रथम रागनी पटेल को 21000 रूपये, द्वतीय अंशिका लोधी को 11000 रूपये तथा तृतीय खुशी रघुवंशी को 5000 रूपये की राशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गई। सात धावकों को दो हजार रूपय ेकी सांत्वना राशि भी प्रदान की गई। यह राशि आकृति पटेल, अनुष्का बैन, सुमन भारती, लक्ष्मी बैन, सोनाक्षी विश्वकर्मा, अर्पिता बेन, अनुष्का पटेल को दी गई।

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

Author: Jai Lok
