
जबलपुर (जयलोक)। कुछ समय पहले भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों घोषणा की गई थी। अब ट्रेनों को संचालित करने की तारीख की घोषणा हो गई है। आगामी 3 अगस्त को भावनगर अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा पुणे और जबलपुर से रायपुर चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखा के रवाना किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जबलपुर के खाते में आई नई 3 ट्रेनों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथी उनसे यह माँग की है कि अगर भविष्य में जबलपुर और अमृतसर और नई ट्रेनों की सुविधा जुड़ जाए तो पंजाबी और सिख समुदाय के लोगों को उसका बड़ा लाभ मिलेगा।
राज्य सभा सांसद श्री तन्खा ने केंद्रीय रेल मंत्री के पत्र को साझा करते हुए यह जानकारी उपलब्ध करवाई है कि आगामी तीन अगस्त को जबलपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के प्रारंभ होने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री तन्खा को भी आमंत्रित किया गया है।
जबलपुर और रायपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन की बहुत लंबे अरसे से माँग की जा रही थी। अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से ही जबलपुर और रायपुर का बहुत गहरा नाता रहा है और लाखों की संख्या में लोग इन दोनों शहरों से आपस में जुड़े हुए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ क्या अन्य जिलों में भी पहुँच के लिए ट्रेन यह ट्रेन लोगों के लिए बड़ी सुविधा बनेगी।

पेसा कानून को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही: सिंघार
Author: Jai Lok







