फोन टे्रस कर पुलिस कर रही तलाश
जबलपुर (जयलोक)। कटंगी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अजीब मामला सामने आया। यहां तीन बच्चों की माँ अपने से सात साल छोटे प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर से भागते समय महिला ने नगदी, जेवर, जरूरी दस्तावेज भी लिए। अब महिला का पति अपने तीन बच्चों को लेकर कटंगी पुलिस के पास पहुँचा है और पत्नी को खोजने की विनती कर रहा है। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता का समझते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रेमी का मोबाईल लोकेशन के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है।
महिला का नाम जयंती प्रधान 35 वर्षीय है वहीं उसके प्रेमी की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। जयंती प्रधान के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 10, 6, और 4 वर्ष है। महिला के पति रवि का कहना है कि उसकी शादी को 17 वर्ष हो चुके हैं। वह पेशे से मजदूर है, काम के लिए उसे घर से दूर रहना पड़ता है। इस बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती है। लेकिन वह पत्नी की हरकतों को नजर अंदाज कर देता था। इसी बीच कल रात जब परिवार के सभी लोग सो गए तो पत्नी जेवर, नगदी और जरूरी दस्तावेज लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। रवि ने पुलिस को बताया कि रात तीन बजे जब अचानक नींद खुली तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और जयंती घर से गायब थी। घर की अलमारी खुली थी, जिसमें रखे नगद एक लाख रुपए और करीब 35 हजार के जेवरात सहित बैंक पासबुक, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज गायब थे।
माँ को याद कर रहे बच्चे
जयंती के घर से भाग जाने की जानकारी मिलते ही बच्चे माँ को याद करते हुए रोने लगे। रवि ने अपने पिता और मां के साथ रात को ही गांव के आसपास पत्नी की तलाश शुरू कर दी, पर वह नहीं मिली। थक हार कर रवि अपने बच्चों और माता-पिता को लेकर कटंगी थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। रवि का कहना है कि जयंती अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई है।
जबलपुर में है प्रेमी
रवि ने बताया कि जब वह जबलपुर शहर में मजदूरी के लिए गया था, तब जयंती अक्सर मोबाइल पर किसी लडक़े से बात करती थी। तीन माह पहले भी जयंती घर से भाग चुकी है लेकिन 20 दिनों बाद वापस आ गई थी। रवि का कहना है कि जयंती का मायका बरेला थाना के कोसमघाट गांव में है, वहां पर भी पता कर लिया गया, पर वह नहीं मिली। जयंती जो पैसा ले गई है, उसे समूह से लोन लिया था घर बनवाने को। जिसमें समूह लोन के 80 हजार और घर में रखे 30 हजार रूपये लेकर जयंती प्रेमी के साथ भागी है।