Download Our App

Home » अपराध » तीन माह में हुई दो दर्जन से ज्यादा हत्याएँ

तीन माह में हुई दो दर्जन से ज्यादा हत्याएँ

जबलपुर (जयलोक)। शहर में छोटी छोटी बातों पर चाकूबाजी और खून खराबा आम बात हो गई है। मामूली सी बातों को लेकर हत्याएं हो रही हैं। अगर बात अप्रेल, मई और जून माह की करें तो दो दर्जन से अधिक हत्याएं अब तक सामने आ चुकी हैं।

पिता पुत्र और दामाद नेकिए थे 6 टुकड़े

12 मई को गोहलपुर थाना अंतर्गत अवैध संबंध के शक में पिता पुत्र ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए और बोरी में बांधकर चंदन बिहार कॉलोनी में फेंक दिया। मृतक का नाम परमसिंह गौंड़ था। जिसकी हत्या इलाके में ही रहने वाले पिता,पुत्र और दामाद ने मिलकर की थी।

प्रेमी ने प्रेमिका को खिलाया जहर

वहीं अप्रेल माह मेंं ग्रामीण क्षेत्र मझौली थाना अंतर्गत कुमरवाड़ा गांव में सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम में मोनू पटेल ने अपनी प्रेमिका को जहर देकर उसकी जान ले ली।
प्रेमिका के लिए कहा अपशब्द तो दोस्त की कर दी हत्या
हत्या का तीसरा मामला रांझी में 8 मई को सामने आया था। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। विवाद का कारण प्रेमिका को अपशब्द कहना था। जिसमें घमापुर निवासी अमन श्रीवास की उसके दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले मेंं रांझी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुटका माँगने पर हत्या

हत्या की चौथी घटना घमापुर क्षेत्र की है यहाँ बल्दीकोरी की दफाई में 3 मई को गुटके को लेकर हुए विवाद पर बबलू गोटिया की तीन लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

अप्राकृतिक कृत्य का विरोध करने पर हत्या

हत्या की पाँचवी घटना 29 अप्रैल को भेड़ाघाट में हुई। यहां ग्राम खैरी में अप्राकृतिक कृत्य का विरोध करने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग की एक युवक ने हत्या कर दी। बुजुर्ग की लाश रिंग रोड के पास पाई गई थी।

पैसे के लिए नानी का रैंता गला

मई में सिहोरा के ग्राम पौड़ी में पैसे ना देने पर रिश्ते में लगने वाले नाती ने बुट्टन कोल की गला रेंत कर हत्या कर दी थी।

देवताल पहाड़ी पर हुई हत्या

9 मई को गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल पहाड़ी पर प्रेमी ने चाकू मारकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। प्रेमिका छतरपुर की रहने वाली थी। जो काम करने के लिए शहर आई थी। इसी बीच उसने अपने प्रेमी से बात बंद कर दी। खजुराहो निवासी प्रेमी अब्दुल समद ने इस बात से खफा होकर प्रेमिका को अंतिम बार पहाड़ी पर मिलने बुलाया और यहाँ चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

पारिवारिक विवाद पर चाची की हत्या

पारिवारिक विवाद के कारण कुण्डम में दस मई को भतीजे ने अपनी ही चाची की हत्या कर दी। महिला तितरी बाई का शव उसके ही घर पर पाया गया था।

चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या

दस मई को माढ़ोताल थााना अंतर्गत मंगेला में पार्वती बरकड़े की उसके ही पति शिवकुमार ने हत्या कर दी थी। पत्नी की हत्या कर आरोपी ने शव को नाले में फेंक दिया था।

शादी से इंकार करने पर हत्या

27 मई को बरगी चौकी के अंतर्गत कविता गुप्ता की उसकी तीन वर्षीय बेटी के सामने उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी नमन विश्वकर्मा का महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। आरोपी महिला पर शादी करने का दबाव बना रहा था। महिला ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो नमन ने चाकू मारकर उसकी जान ले ली।

पति को मारकर तालाब में फेंका

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद शहर में भी ऐसा ही कुछ सामने आया था। 21 जून को अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली गणेशी बाई ने अपने पति अरविंद की हत्या करने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया और दावा किया कि उसका पति डूबकर मर गया। लेकिन पुलिस की पैनी निगाह और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे झूठ की परतें खोल दीं। पुलिस ने जब पत्नी गणेशी बाई से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। गणेशी बाई ने यह स्वीकार किया कि घरेलू विवाद और झगड़ों से तंग आकर उसने अपने पति की हत्या की, वह तलाक चाहती थी लेकिन अरविंद तैयार नहीं था।

माँ को बचाने बेटे ने की पिता की हत्या

12 जून को बेलखेड़ा थाना अंतर्गत नयाखेड़ा में माँ को पिता की मार से बचाने के लिए बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। 17 वर्षीय आरोपी ने बताया था कि पिता शराब के नशे में माँ पर कुल्हाड़ी से वार करने वाला था उसके पहले उसने कुल्हाड़ी छुड़ाकर पिता पर हमला कर दिया।

 

आठ जुलाई तक बंद रहेगा दमोह नाका चौक से वाहनों का आवागमन

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » तीन माह में हुई दो दर्जन से ज्यादा हत्याएँ
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket