
जबलपुर (जय लोक)। शहर में बीत 24 घंटों में हुए तीन सडक़ हादसों में सात लोग घायल हो गए तो वहीं एक महिला की मौत हो गई। तीनों ही हादसे शहर के अलग अलग क्षेत्रों में हुए। हादसों को अंजाम देने वाले वाहन चालक मौके से फरार हो गए। जबकि घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार पाँच घायल – मनेरी से मजदूरों को लेकर जबलपुर आ रहा ई-रिक्शा रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में ट्रक ने ईरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा बीच सडक़ पर पलट गया और उसमें सवार पाँच मजदूरों को चोटें पहुँची।
बरेला थाने में कल देर रात राविन्द्र सिंह निवासी मदरटेरेसा माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ठेेकेदारी का काम करता है। उसका काम मनेरी मे चल रहा है कल छत की ढलाई का काम खत्म करके मनेरी में उसके लेवर प्रदीप, चम्मुलाल, गली सिंह, गोपाल, शाहनवाज के ईरिक्शा में थे तथा वह अपनी मोटर सायकल में रामकिशन लाल के साथ ईरिक्शा के पीछे पीछे वापस जबलपुर आ रहे थे। जैसे ही नर्मदा फैमली ढाबा के आगे हाईवे रोड में पहुॅचे तभी ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 1209 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके आगे चल रहे ईरिक्शा में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ईरिक्शा पलट गया ईरिक्शा चालक शाहनवाज को सिर, सीना, हाथ एवं शरीर तथा प्रदीप, चम्मुलाल, गली सिंह, गोपाल को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आ गईं, उसने प्राईवेट वाहन से पांचो घायलों केा उपचार हेतु जबलपुर भिजवाया है।

कार की टक्कर से दो युवक घायल
कपड़े खरीदने बड़ा फुहारा गए मोटर साइकिल सवार दो युवक कार की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। दूसरी ओर राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। संजीवनी नगर थाने में देर रात जीवन सिंह लोधी निवासी ग्राम हिनौतिया बेलखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी का काम करता है। कल अपने दोस्तों के साथ बड़ा फुहारा जबलपुर कपड़े खरीदने गया था जबलपुर से कपड़े खरीदकर वापस आ रहे थे उसके साथ देवी सिंह लोधी बैठा था तथा दूसरी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमजी 3532 में धनसिंह यादव एव जितेन्द्र सौर थे। रास्ते मे लाल बिल्डिंग के आगे तालाब के मोड़ पर पहॅुचे तभी कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 5424 का चालक धनसिंह की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे धनसिंह एवं जितेन्द्र दोनो मोटर सायकल सहित गिर गये। दोनों को हाथ पैर में चोटें आयीं कार चालक एक्सीडेंट करने के बाद तेजी से भाग गया।
हादसे में घायल महिला की मौत
सडक़ हादसे में घायल महिला ने कल ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विजय नगर थाने में केयर अस्पताल से सूचना मिली कि श्रीमती कस्तूरी बाई बरकड़े निवासी ग्राम पाली मझैाली की 12 बजे घटनास्थल रेल्वे फाटक के पास खजरी मोड़ गोसपलुर की सडक़ दुर्घटना में घायल होने से उपचार हेतु बेटे सोहनलाल साहू द्वारा भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान कल शाम श्रीमति कस्तूरी बाई की मृत्यु हो गयी है।

हद कर दी : पूर्व महापौर प्रभात साहू से चेकिंग के दौरान गालीगलौज झूमा झटकी, घटना का वीडियो
Author: Jai Lok







