Download Our App

Home » अपराध » तीन साल के लिए उपभोक्ताओं को मिली स्मार्ट मीटर से राहत, प्रदेश में नहीं लगेेंगे स्मार्ट मीटर, नियामक आयोग का बड़ा फैसला

तीन साल के लिए उपभोक्ताओं को मिली स्मार्ट मीटर से राहत, प्रदेश में नहीं लगेेंगे स्मार्ट मीटर, नियामक आयोग का बड़ा फैसला

जबलपुर (जयलोक)। स्मार्ट मीटर के खिलाफ बढ़ते रोष और उपभोक्ताओं की शिकायतों को देखते हुए नियामक आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें प्रदेश में अगले तीन सालों तक स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई है। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सहित सभी डिस्कॉम अगले तीन साल तक नए स्मार्ट मीटर नहीं लगाएगी। इन कंपनियों की याचिका पर मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने ये फैसला सुनाया। जिसके अनुसार स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता का नियम तीन साल आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2028 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब इस तारीख तक कंपनियां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बाध्य नहीं करेंगी।

ये आ रही परेशानियाँ

दरअसल पूर्व मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्काम्स) ने आयोग से स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता की अवधि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। कंपनियों का तर्क था कि स्मार्ट मीटर मात्र बिजली खपत मापने का एक यंत्र नहीं है, बल्कि एक विस्तृत विद्युत प्रणाली है। इसमें मीटर के साथ नेटवर्किंग, मीटर डेटा मैनेजमेंट, बिलिंग, सर्वर आदि का एकीकरण आवश्यक है। इसके लिए उनके के पास प्रशिक्षित कर्मियों की कमी है। इधर, स्मार्ट मीटर से अनाप-शनाप बिल की वजह से उपभोक्ताओं का विरोध लगातार बना हुआ था। कंपनियों ने आयोग के सामने तो स्वीकार नहीं किया, लेकिन इस याचिका में उन्होंने स्वीकार कर लिया कि सर्वर का एकीकरण नहीं होने और अप्रशिक्षित कर्मियों की वजह से स्मार्ट मीटर की रीडिंग में गलतियां हो रही हैं।

नए कनेक्शन के लिए लगेंगे सामान्य मीटर

अगले तीन सालों में नए कनेक्शन लगाने के लिए सामान्य मीटर लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में नान-स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं एवं पुराने खराब, जले, रुके हुए मीटर भी अब 31 मार्च 2028 तक बदले जा सकेंगे। हालाकि, उन स्मार्ट मीटरों का क्या होगा, जो उपभोक्ताओं के यहां लगाए जा चुके हैं और जिनसे पब्लिक परेशान हैं उन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सभी जिलों में शिकायतो की भरमार

उल्लेखनीय है कि ना केवल जबलपुर, बल्कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी जिलों में स्मार्ट मीटर को लेकर शिकायतों की भरमार है। इसे लेकर कई आंदोलन भी किए जा चुके हैं और गंभीर आरोप भी लगाए गये हैं। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोइ ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग ने कंपनियों की याचिका मंजूर करते हुए तीन साल का वक्त दिया है। कंपनियों में ट्रेड स्टाफ  की भर्ती का करना हमारी प्राथमिकता होगी ताकि स्मार्ट मीटर को दुरस्त किया जा सके। मीटर के तकनीकी पहलुओं पर भी विचार किया जाएगा।

 

 

सडक़ पर मिला घायल हवेली उल्लू, पंखों से बह रहा था खून, रस्सी से बंधे थे पैर

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » तीन साल के लिए उपभोक्ताओं को मिली स्मार्ट मीटर से राहत, प्रदेश में नहीं लगेेंगे स्मार्ट मीटर, नियामक आयोग का बड़ा फैसला
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket