
जबलपुर (जयलोक)। मुस्लिम समाज के नाम मौलाना डॉक्टर मोहम्मद मुशाहिद रज़ा की ओर से एक पैगाम जारी किया गया है। इस पैगाम में लिखा गया है कि बहुत ही जरूरी इस पैगाम को सभी मुस्लिम समाज के लोग ध्यान से पढ़ें और उक्त संबंध में अपने दस्तावेज पूर्व से तैयार करके रखें।
पैगाम में कहा गया है कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान में एनआरसी की पड़ताल बहुत जोरों पर चल रही है। जिसका हल्ला पूर्व में भी मच चुका है। एनआरसी सीएए और एनपीआर के मुद्दों को लेकर भाजपा हुकूमत बहुत उत्सुकता से गौर फिक्र कर रही है।

हमें यह बात अच्छे से अपने दिमाग में बैठाकर फिक्र करना होगी कि हमारा नाम हर लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है। एनआरसी की प्रक्रिया किसी भी समय मध्य प्रदेश में शुरू हो सकती है। मौलाना साहब ने अपील की है कि हम अपनी नागरिकता को भारतीय साबित करने के लिए जो भी जरूरी कागजात हैं उसे पहले से तैयार रखें।मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रज़ा ने पत्र में कहा है कि इस मामले में लापरवाही करने से यह हमारे लिए बहुत नुकसानदायक साबित होगा इसलिए उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द पूर्ण कर अपने पास सुरक्षित रखें।
मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रज़ा का यह पत्र मुस्लिम समाज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है। 16 जुलाई की तारीख में जारी किए गए इस पत्र में जरूरी दस्तावेजों की सूची भी शामिल की गई है जिनमें बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल दाखिला, खारिज प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, बिजली का बिल, इसके साथ ही मैरिज सर्टिफिकेट, मूल निवासी प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स सर्टिफिकेट, ओबीसी सर्टिफिकेट, जिनकी मृत्यु हो गई है उनके मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हैं।


साथ ही मकान और संपत्ति संबंधित कागजात को भी पूर्ण कर लेने की हिदायत दी गई है। अभी कहा गया है कि सभी दस्तावेजों को अपने नाम और उसकी मात्राएं ध्यान से जाँच कर ली जाएं अगर गलत हो तो उसे समय पर सुधरवा लिया जाए ताकि आगे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मौलाना ने समाज के प्रबुद्ध और संपन्न लोगों से यह अपील भी की है कि वह अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके दस्तावेजों को भी तैयार करवाएं। यह सब काम का है। मौलाना मुशाहिद रज़ा कि ओर से कहा गया है कि आम जनों को शासकीय कार्यवाही में जरूरी दस्तावेज तैयार रखने यह पत्र जागरूकता के लिए जारी किया गया है।
8 करोड़ की धोखाधड़ी में 20 साल से फरार महिला को सीबीआई ने इंदौर से पकड़ा
Author: Jai Lok







