Download Our App

Home » दुनिया » दंगों का घर माना जाने वाला यूपी आज दंगा मुक्त: गृहमंत्री शाह

दंगों का घर माना जाने वाला यूपी आज दंगा मुक्त: गृहमंत्री शाह

लखनऊ। गृह मंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने डिफेंस एक्सपो मैदान में नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नवचयनित 60244 सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मोदी सरकार में देश सुरक्षित हुआ है
मोदी सरकार में देश सुरक्षित हुआ है। पहले 11 जिलों में नक्सलवाद हावी थी। आज सिर्फ तीन जिले बचे हैं। मेरी बात याद रखना 31 मार्च 2026 को हम देश को नक्सलवाद मुक्त कर देंगे। कांग्रेस शासन में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे। मोदी के शासन के तीन बार प्रयास हुआ। उरी में हमला किया तो सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा किया तो हमने एयर स्ट्राइक किया। पहलगाम में हमला किया तो आपरेशन सिंदूर से हमने उनके मुख्यालय को जमीन में मिला दिया। जहां पर बैठकर वो इंटरव्यू देते थे, वहां से रोने के उनके वीडियो सामने आ रहे हैं।
25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए
दंगों का घर माना जाने वाला यूपी आज दंगा मुक्त होगा चुका है। आज यूपी में अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता। पिछले 11 साल के अदंर 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए। गैस सिलिंडर, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, किसान को छह हजार रुपये सालाना देकर एक नया उजाला देने का काम किया है। जब नरेंद्र मोदी आए तब देश अर्थतंत्र में 11वें नंबर पर था। आज हम चौथे नंबर पर हैं। 2027 तक हमारा देश दुनिया के तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा।

 

4 हत्याओं में एक की गुत्थी सुलझी, 3 बनी पहेली, गढ़ा में नाले में मिली लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दंगों का घर माना जाने वाला यूपी आज दंगा मुक्त: गृहमंत्री शाह
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket