जबलपुर (जयलोक)। फर्जी डिग्री मामले में फंसे भाजपा नेता शुभम अवस्थी के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भले ही एफआईआर दर्ज की गई हो लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते का कहना है कि शुभम अवस्थी की डिग्री की जाँच चल रही है। जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।
भाजपा नेता शुभम अवस्थी के खिलाफ रविवार को सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई। आरोप है कि शुभम अवस्थी ने कोरोना काल के दौरान फर्जी डिग्री के आधार पर जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर बनकर काम किया। वह कोरोना संक्रमण काल के दौरान संदिग्धों के सैंपल एकत्रित करता और कोरोना पीडि़तों की जाँच में सहयोग भी किया। शुभम अवस्थी की फर्जी डिग्री का खुलासा उस वक्त हुआ जब शैलेन्द्र बारी ने उसकी चिकित्सक की डिग्री को लेकर कोर्ट में चुनौती दी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर शुभम अवस्थी के खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। शिकायत के बाद जब जाँच शुरू हुई तो शुभम अवस्थी ने स्वास्थ विभाग की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। शिकायतकर्ता शैलेन्द्र बारी को इस बात का पता उस वक्त चला जब वे अपने एक साथी के साथ जिला अस्पताल पहुँचे और उन्हें यहाँ शुभम अवस्थी मरीजों का इलाज करता मिला।
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव
