Download Our App

Home » जीवन शैली » दादा रोहाणी का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के स्कूल में लगा उनके लिए शिविर

दादा रोहाणी का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के स्कूल में लगा उनके लिए शिविर

जबलपुर (जय लोक)।  मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री ईश्वरदास दास रोहाणी जिन्हें सम्मान से लोग दादा कहकर संबोधित करते हैं। इस वर्ष उनका 79 वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति के द्वारा 26 जून से 29 जून तक केंट विधानसभा में रक्तदान शिविर, आयुर्वेदिक, हौम्योपैथिक, एक्यूप्रेशर के माध्यम से केंट विधानसभा के नागरिकों का नि:शुल्क उपचार एवं जाँच के कार्यक्रम तय हैं। दादा रोहाणी ऐसे व्यक्तित्व और प्रतिभा के धनी थे कि उनके संबंध राजनीतिक दलगत भावना से ऊपर उठकर विरोधी राजनीतिक दलों के लोगों से भी रहे जो आज भी उनका स्मरण करते हैं। उनके व्यक्तित्व का ही प्रभाव था कि कभी कांग्रेस के केंट क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके चमन श्रीवास्तव जो कि अपने एपीएन स्कूल के फाउंडर मेंबर और अध्यक्ष हैं एवं मयंक श्रीवास्तव की उपस्थिति में उनके ही स्कूल में दादा स्व. श्री ईश्वरदास रोहाणी की स्मृति में आयोजित सेवा सप्ताह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस बात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाना चाहिए लेकिन राजनीतिक जीवन में व्यक्तित्व का महत्व क्या होता है यह जरूर स्वर्गीय दादा रोहाणी के कृतित्व से सीखना चाहिए।
एपीएन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस जबलपुर के सांसद आशीष दुबे एवं मयंक श्रीवास्तव ने स्वर्गीय दादा रोहाणी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि एक जीवन बचाना एक विरासत बनाने के बराबर है एक नायक बनें, रक्तदान अवश्य करें हर व्यक्ति को जीवन काल में अपने रक्त का दान जरूर करना चाहिए।
ए.पी.एन. स्कूल, सदर में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर प्रात: 9 से 1 बजे दोपहर तक आयोजित किया गया जिसमें 75 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया और 788 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर नेत्र रोग मोतियांबिंद, मेडिसिन, डायबिटीज, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, छाती व श्वास रोग, सर्जरी, हड्डी और जोड़ों के रोग एवं दंत रोग सहित अन्य बीमारियों का चिकित्सकों के द्वारा उपचार कर दवा वितरण किया गया।

 

पदोन्नति नीति… 3 आईएएस एकसुर, बोले एससी व एसटी आरक्षण घटाने का जिक्र है तो बढ़ाने का भी हो

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » दादा रोहाणी का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के स्कूल में लगा उनके लिए शिविर
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket