देवास, माता टेकरी पर बुधवार को बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा मंदिर की 14 दानपेटियों से निकले दान की गिनती शुरू की गई। राजस्व विभाग की टीम के साथ करीब 60 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी जुटे। इस बार दान में सऊदी अरब, यूएसए व कनाडा के सिक्कों के साथ ही चांदी और लक्ष्मी के सिक्के निकले। चांदी का एक स्वास्तिक भी निकला।
चैत्र नवरात्र के बाद फिर खुलेंगी दानपेटियां
नवरात्र के पूर्व पेटियों को खोला गया, ताकि नवरात्र के चढ़ावे के लिए पेटियां खाली हो सकें। नवरात्र के तुरंत बाद फिर से दानपेटियां खोली जाएंगी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से दानपेटियों को खोलकर दान की गणना प्रारंभ हुई, जो शाम 4 बजे पूरी हुई।
5 लाख से ज्यादा का दान
गणना में करीब दो दर्जन लोगों ने दोनों मंदिरों की 10 पेटियों में आई राशि की गणना की। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि गणना में पेटियों से 5 लाख 6 हजार 271 रुपये निकले। साथ ही दो अमेरिकन डालर, दो चांदी के सिक्के और चांदी की पायल भी पेटी से निकली।
