Download Our App

Home » दुनिया » दिल्ली में कोरोना का कहर एक दिन में तीन लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना का कहर एक दिन में तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है। नई लहर में दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली बार एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है। कोरोना से दिल्ली में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है। 57 वर्षीय महिला को मधुमेह, फेफड़े की समस्या थी। 57 वर्षीय पुरुष को मधुमेह, फेफड़े की समस्या थी। वहीं, 83 वर्षीय महिला को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, फेफड़े की समस्या थी। हालांकि, कोरोना के सक्रिय मरीजों में तीन दिन से गिरावट देखी गई है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 672 रह गई। कोई नया मामला भी दर्ज नहीं किया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, 24 घंटे में 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी। दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 1960 कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई। देश में दिल्ली कोरोना के कुल मामलों में दूसरे नंबर पर है।

कितना खतरनाक है नया कोरोना स्ट्रेन?
नए वैरिएंट्स आमतौर पर तेजी से फैलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे पहले जितने घातक हों। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और पहले से बीमार व्यक्ति सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं। हल्के लक्षणों से शुरू होकर गंभीर सांस की दिक्कत तक मामला जा सकता है।

कोरोना के सामान्य लक्षण
बुखार या कंपकंपी
सूखी खांसी
गले में खराश
सिरदर्द और बदन दर्द
थकान और कमजोरी
सूंघने या स्वाद की क्षमता कम होना
सांस लेने में दिक्कत
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर घबराने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि सर्दी जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत से पीडि़त होने वाले मरीजों को डॉक्टर से मिलकर जांच कराना चाहिए। अधिकतर लोग घर पर रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं, इसलिए संक्रमण की स्थिति में भी ज्यादा परेशान होने या अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है।

इंदौर में कोरोना मामलों में तेजी, औसतन रोज मिल रहे 4 मरीज
इंदौर में बीते 24 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिली है। अब हर दिन औसतन चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी शहर में 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीज इंदौर के ही निवासी हैं। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 112 तक पहुंच गई है, जिनमें से 100 मरीज इंदौर के हैं और बाकी 12 मरीज अन्य शहरों से संबंधित हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के हैं। वर्तमान में 61 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि तीन मरीज अन्य बीमारियों के कारण निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 23 मई से यह सिलसिला लगातार जारी है और लगभग हर दिन नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।

 

4 हत्याओं में एक की गुत्थी सुलझी, 3 बनी पहेली, गढ़ा में नाले में मिली लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दिल्ली में कोरोना का कहर एक दिन में तीन लोगों की मौत
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket