Download Our App

Home » दुनिया » दिल्ली में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा लोग परेशान हुए पर हवा की सेहत सुधर गई

दिल्ली में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा लोग परेशान हुए पर हवा की सेहत सुधर गई

नई दिल्ली (जयलोक)। बीते 15 दिनों में दिल्ली में जमकर बारिश हुई। यहां तक की बीते 15 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। ठंड बढ़ी और लोग परेशान भी हुए। लेकिन राहत की बात ये रही कि इस दौरान दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ। केंद्रीय प्रदूषण सूचकांक बोर्ड के मुताबिक, आज दिल्ली का एक्यूआई घटकर मध्यम श्रेणी में आ गया, जो पिछले कई दिनों से बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ था। सीपीसीबी डाटा के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 164 मापा गया। जो 300 के पार बना हुआ था। दिल्ली में दिसंबर के महीने में पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इससे कल अधिकतम तापमान में लगभग 10 डिग्री की गिरावट आई और तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस लिहाज से ये पिछले 5 सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली में कल से रुक रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और अब ग्रेप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिल्ली में कल, 27 दिसंबर की रात 2.30 बजे से बारिश हो रही थी, दिन के तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई, जो दिसंबर में पिछले पांच सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान था। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पिछले पांच सालों में दिसंबर का सबसे कम तापमान था। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बाकी दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मुख्य सतही हवा सुबह के समय 4 किमी प्रति घंटे से कम गति के साथ दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की उम्मीद है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दिल्ली में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा लोग परेशान हुए पर हवा की सेहत सुधर गई
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket