जबलपुर (जयलोक)
भोपाल इंदौर के बाद प्रदेश का तीसरा दिव्य शक्ति कला मेला का शुभारंभ किया गया। जिसमें राज्य सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया है।
यह मेला बुधवार 17 अक्टूबर से शुरू किया जा चुका है जो 27 अक्टूबर तक चलेगा। यह आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के सामने मैदान पर शुरू हो चुका है। दिव्य शक्ति कला मेला में दिव्यांगों द्वारा बनायी गई कलाकृतियां जिसमें कपड़े, खिलौने, झांकी आदि का विक्रय दिव्यांगों द्वारा ही किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना, एनडीएफसी के डायरेक्टर नवीन शाह और आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने मेले का निरीक्षण किया और मेले के संबंध में पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी दी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि ग्यारह दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन विशेष रूप से यहां प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। इस दौरान जॉब फेयर, यूनिक आईडी कार्ड इत्यादि बनाने के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे। आधिकारियों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस मेले में आकर दिव्यांगों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का जरूर क्रय करें ताकि दिव्यांग प्रोत्साहित हो सकें। मेला अवधि के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मेले में बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने तथा गृह, वाहन और शिक्षा के लिये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। दिव्य कला मेला में दिव्यांगजनों के यूआईडी कार्ड बनाये जाएंगे।