जबलपुर (जयलोक)
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में शहर विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में विधायकों ने नगर निगम अध्यक्ष पर ट्राफिक, अतिक्रमण से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए और कुछ बिन्दुओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, इंदु तिवारी, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े सहित भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिशनर प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में शहर की बदहाल टे्रफिक व्यवस्था, सडक़ों पर अतिक्रमण, स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विधायकों ने अधिकारियों से सवाल जवाब किये। और मौजूदा व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।
