
महापौर के मार्गदर्शन में कलेक्टर,आयुक्त निकले जायजा लेने, सफाई मित्रों को बाटीं मिठाई

जबलपुर जय लोक। जबलपुर में पहली बार दिवाली की रात 3 बजे से ही महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, कलेक्टर राघवेन्द्र यादव और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के मार्गदर्शन में शहर को स्वच्छ बनाने 2 हजार से अधिक सफाई सैनिकों ने मोर्चा संभाला और देखते ही देखते मात्र 3 घंटे में सफाई का काम पूरा कर एक इतिहास बना दिया, जिसकी सराहना राहगीरों ने की।
भोर के 3 बजे से ही कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार मैदान में डटे रहे।
इस अवसर पर उन्होंने टीम के साथ सिविक सेन्टर चौपाटी, भारत माता चौक, करमचंद चौक, सिविक सेन्टर प्रेस काम्पलेक्स, मालवीय चौक, तीन पत्ती चौक, होते हुए बड़े फुहारा, छोटा फुहारा होते हुए दमोहनाका, रानीताल यादव कॉलोनी, के अलावा विजय नगर, अधारताल, गढ़ा आदि क्षेत्रों का सघन रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर स्वच्छता महाभियान को देखकर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कहा वाह वेल्डन नगर निगम टीम।

कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम टीम के सभी सदस्यों की कार्यो के प्रति समर्पण देखकर अपने हाथों से सफाई सैनिकों को मिठाई खिलाकर घर के लिए भी मिठाई के डिब्बे बॉंटे।कलेक्टर एवं कमिश्नर को अपने बीच पाकर सभी सफाई सैनिक में हर्षोल्लास दिखा।

टीम के सीनियर महिला सफाई संरक्षकों ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त को दीपावली त्यौहार की बधाई देते हुए शुभाशीष दी । पहली बार इस नई पहल की शुरूआत करने के लिए कलेक्टर, कमिश्नर को रास्ते पर रूक कर नागरिकों ने साधूवाद दिया। इस मौके पर अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोटिया, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, सहायक यंत्री देवेन्द्र चौहान, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, धर्मेन्द्र राज, पोलाराव, अर्जुन यादव के साथ सभी 16 संभागों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
Author: Jai Lok







