@जबलपुर (जयलोक)
बरेला के ग्राम बिलगड़ा में देवी दर्शन के लिए निकले एक युवक की गला रेंत कर हत्या कर दी गई। युवक का शव शनिवार सुबह पाया गया। शव देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। शव के पास मिली शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट देख पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि पुनीत को पहलेे शराब पिलाई गई है फिर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार बिलगड़ा बरेला निवासी पुनीत पटेल बीती रात घर में कहकर निकला कि दुर्गाजी के दर्शन करने के लिए निकला था, देर रात तक पुनीत घर नहीं आया तो परिजन चितिंत हो गए। उन्होने अपने स्तर पर पुनीत की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शनिवार सुबह गांव के सुनसान क्षेत्र में पुनीत की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई, यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिनके बीच पुनीत की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल के पास ही शराब की खाली बोतल, नमकीन व अन्य सामान मिला है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पुनीत कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा होगा, शराबखोरी में ही उपजे विवाद पर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है कि पुनीत के साथ और कौन कौन लोग घूमने गए थे।
करीबियों पर शक- पुलिस का कहना है कि पुनीत की हत्या उसके किसी करीब दोस्त ने ही की है। जिस तरह से शव के पास शराब की बोतल मिली है उसे देखकर पुलिस अब पुनीत के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्गा दर्शन जाने के दौरान पुनीत के साथ कौन कौन था।
परिवार वालों से भी पूछताछ- पुलिस हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए पुनीत के मृतक के परिवार वालों से भी पूछतांछ कर रही है। पुलिस मृतक से रंजिश रखने वालों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है।
शव को घसीटकर झाडिय़ों में छुपाया- पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि हत्या के बाद शव को घसीट कर झाडिय़ों तक ले जाया गया था। ताकि शव को छुपाया जा सके। शव को झाडिय़ों तक घसीटने के भी निशान मिले हैं।
इनका कहना है
मृतक पुनीत के हत्या के आरोपियों की तलाश जारी है। किसी करीबी ने ही उसकी हत्या की है।
विजय विश्वकर्मा,
बरेला थाना प्रभारी