
आयुक्त के निर्देशन में अधिकारियों से लेकर सफाई मित्रों के समन्वय से मिला जबलपुर को गौरवशाली पुरस्कार
जबलपुर (जयलोक)। आज नगर निगम जबलपुर के इतिहास में गौरवशाली पल दर्ज हुआ है जब आज दिल्ली में देश के घोषित हुए स्वच्छ शहरों में जबलपुर ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में और आयुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में वर्तमान में स्वच्छता को लेकर अपनाई गई कार्य नीति के कारण जबलपुर ने देश में स्वच्छ शहरों की गणना में 5 वां स्थान प्राप्त कर 7 स्टार रेटिंग भी प्राप्त की है। इसके साथ ही स्पेशल अवार्ड कैटेगरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत मिनिस्ट्रियल अवार्ड स्पेशल कैटिगरी में देश के आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करकमलों से पुरस्कार प्राप्त कर जबलपुर का नाम पूरे देश में गौरवान्वित हुआ है। पिछले वर्ष के स्वछच्छता सर्वेक्षण में जबलपुर की रैंकिंग 13वें नम्बर पर थी जो इस बार घटकर पाँचवे नम्बर पर आ गई है। अब नगर निगम एक नम्बर आने के लिए तैयारियाँ करेगा। आज दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रपति की गरिमा में उपस्थिति में महापौर जगत बहादुर सिंह, आयुक्त प्रीति यादव, नोडल अधिकारी संभव अयाची ने स्वच्छता में पाँचवा नम्बर आने पर यह पुरस्कार प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन और कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय के मार्गदर्शन का हुआ क्रियान्वयन
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इस गौरवशाली पल की अनुभूति को साझा करते हुए जय लोक से कहा कि यह सफलता प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रोत्साहन और कैबिनेट नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार मध्य प्रदेश में स्वच्छता को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य कर रहे हैं।
उनकी योजनाओं और इस दिशा में कार्य करने का प्रोत्साहन ही हमारा संबल बना है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लगातार नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें मार्गदर्शन देते रहे हैं और बेहतर कार्य करने की रणनीति पर कार्य करते हुए जबलपुर नगर निगम के हर एक सदस्य की मेहनत के कारण यह गौरवशाली पुरस्कार हमें प्राप्त हुआ है।
नागरिकों की जागरूकता और अधिकारियों से लेकर सफाई मित्रों की मेहनत को जाता है पूरा श्रेय: महापौर
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा की नगर निगम जबलपुर के खाते में दर्ज हुई यह ऐतिहासिक सफलता और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की देश स्तरीय प्रतियोगिता में पाँचवा स्थान मिलने के लिए असली श्रेय शहर के नागरिकों को है जिन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को अपनाया और इस दिशा में कार्य करने वाले नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सफाई संरक्षकों को भी इसका श्रेय जाता है। इनके कारण ही हमारे प्रयासों को संबल मिला और जबलपुर नगर निगम यह पुरस्कार अर्जित कर पाया। अब हमारा लक्ष्य प्रथम स्थान है- महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ ही समस्त अधिकारियों ने सफाई संरक्षकों तक जो टीमवर्क किया है वह काबिले तारीफ है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की प्रतियोगिता में देश में पाँचवा स्थान प्राप्त करना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। शहर के नागरिकों के सहयोग, आशीर्वाद और उनकी जागरूकता से अब हम सब मिलकर देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान अर्जित करने को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करेंगे।
आयुक्त का अल सुबह भ्रमण और रोजाना की समीक्षा कारगर साबित हुई
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 जब प्रारंभ हुआ था उस वक्त सभी स्वच्छता के कार्य क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों से लेकर सफाई संरक्षकों और नगर के जनप्रतिनिधियों के बीच में तालमेल बनाकर बेहतर कार्य व्यवस्था निर्धारित करने का जिम्मा आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने स्वयं उठाया। महापौर के मार्गदर्शन में तैयार की गई कार्य नीति का क्रियान्वयन और उसकी प्रतिदिन की समीक्षा का कार्य आयुक्त प्रीति यादव ने प्रथम दिन से ही अपने हाथों में रखा। अपनी कार्य शैली का बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम लीडर के रूप में उन्होंने प्रतिदिन की कार्य योजना बनाई। लगभग रोजाना सुबह 6 बजे आयुक्त शहर के 79 वार्डों में से किसी ना किसी वार्ड में औचक निरीक्षण के लिए पहुँच जाती थीं। प्रतिदिन कितने टन कचरा उठ रहा है, किस क्षेत्र में दिए गए निदेर्शों का परिपालन हुआ है, जहां शिकायत प्राप्त हुई थी वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई या नहीं, कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं को दूर करते हुए, संसाधनों की कमी को पूरा करते हुए जो कार्य शैली आयुक्त प्रीति यादव ने अपनाई वह कारगर साबित हुई है।

बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, चुनाव से पहले सीएम नीतीश का ऐलान
Author: Jai Lok







