
जबलपुर (जयलोक)। देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े बदमाश को पुलिस ने कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कटंगी बायपास की सर्विस लेन में टायर दुकान के पास दबिश दी थी।
पुलिस ने मुखबिर के हुलिया के आधार पर एक संदिग्ध युवक को देखा। शातिर युवक को रोककर पूछताछ करनी चाही थी, लेकिन वह भागने लगा था।

पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर दबोच लिया था। पूछताछ में उसने अपना नाम आगासौद, पाटन निवपासी अमन दाहिया बताया। तलाशी के दौरान उसके पास एक देसी कट्टा और दो कारतूस मिले। पुलिस आरोपी से कट्टा के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है।
Author: Jai Lok







