जबलपुर (जय लोक)
किसी भी सुविधा और किसी भी कानून का दोहन करना अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए बाएं हाथ का खेल होता है। इस बात का सही उदाहरण यही है कि शहर की गली गली में कुकरमुत्तों की तरह खुल गए स्पा सेंटर खुलेआम देह व्यापार का अड्डा बन गए हैं। स्थिति इतनी खतरनाक है कि किसी भी भवन की चौथी मंजिल में या किसी भी फ्लैट नुमा मकान में यह देह व्यापार के अड्डे स्पा सेंटर के नाम से खुले आम संचालित हो रहे हैं। एक मानक स्थापित कर दिया गया है कि सिर्फ संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सेट करने से यह अवैध कारोबार बेखौफ रूप से संचालित होता रहता है। यह किसी एक थाना क्षेत्र की बात नहीं है। लगभग जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में इसी प्रकार के स्पा सेंटर बड़ी संख्या में खुले हुए है और यहां पर शुद्ध रूप से सिर्फ देह व्यापार का काम किया जा रहा है।
कोई झाँकने तक नहीं जाता
इन स्पा सेंटर में आज तक कभी भी पुलिस आकस्मिक रूप से या फिर कभी गश्त के नाम पर जाने का कष्ट तक नहीं करती। ऐसा नहीं है कि थाना प्रभारी से लेकर उनके अधीनस्थ अधिकारियों को इस बात की जानकारी ना हो कि किस स्पा सेंटर में कौन सा धंधा चल रहा है। जानकारी हो जाने के बाद सिपाहियों को भेज कर सेटिंग बनाने का खेल खेला जाता है। और फिर महीना तय हो जाता है।
मदन महल क्षेत्र में हो चुका है बड़ा कांड
कुछ दिनों पहले ही मदन महल थाने के चंद कदमों की दूरी पर संचालित हो रहे एक स्पा सेंटर में स्कूल जाने वाली नाबालिक लडक़ी को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। स्पा सेंटर मलिक के ऊपर आरोप लगे थे कि उसने जबर्दस्ती लडक़ी को वहां पर काम करने के लिए मजबूर किया और उससे अनैतिक कार्य करवाए।
पैसे की लालच देकर करवाते हैं काम
अधिकांश स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों की उम्र 19 से 24 साल के बीच होती है। इन लड़कियों को पैसे का लालच देकर और आलीशान जिंदगी का सपना दिखा कर इस अनैतिक कार्य में उतारा जाता है। गरीब और मध्यम परिवार की बच्चियों पर ज्यादा ध्यान देकर ऐसे स्पा सेंटर वाले अपना काम निकलवा लेते हैं।
पुरानी लड़कियाँ ही तैयार करती हैं नई बच्चियों को
इस काम में पुरानी लड़कियां पहले तो सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम के माध्यम से गरीब और मध्यम परिवार की लड़कियों को निशाने पर लेकर उनसे दोस्ती करती हैं। फिर उन्हें घूमने फिराने ले जाती हैं। उन्हें अच्छी शानदार और आलीशान जिंदगी का सपना दिखाती हैं। उसके बाद उन्हें इस दलदल में उतार कर देह व्यापार के लिए तैयार किया जाता है।
हर थाना क्षेत्र में पुलिस को करनी चाहिए कार्यवाही
जबलपुर के हर थाना क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में ऐसे स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। जिले में इनकी संख्या सैकड़ो में है। खुलेआम देह व्यापार का अड्डा बने इन स्पा सेंटर के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई भी ऐसी कार्य योजना नहीं बनाई है जिसके माध्यम से संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्पा सेंटर में नियमित रूप से पुलिस की जांच हो। साथ यह भी देखा जाए कि यहां किस प्रकार की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। पुलिस कि इस कार्रवाई से बहुत सी गरीब घर की मासूम बच्चियां देह व्यापार के दलदल में फंसने से बच सकती है।
