Download Our App

Home » जबलपुर » दो घोड़ों की लड़ाई में तीन लोग घायल

दो घोड़ों की लड़ाई में तीन लोग घायल

बीच सडक़ पर भिड़े दो घोड़े, वाहन शोरूम और ई-रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त

जबलपुर (जयलोक)। अब तक आपने बैल और गौवंश की लड़ाई में दुकान संचालकों, वाहनों में नुकसान होने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन शहर में पहली बार दो घोड़ों के बीच हुए झगड़े ने काफी अफरा तफरी फैला दी। ये घोड़े झगड़ते झगड़ते जहां कई वाहनों से टकराए तो वहीं पास ही एक शोरूम में घुस गए। जहां इन्होंने जमकर उत्पाद मचाते हुए तोडफ़ोड़ की। इस घटना में ई-रिक्शा में बैठे तीन लोगों को भी चोटें पहुँची हैं जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया है। इस घटना के बाद फिर एक बार निगम और हांका गैंग पर लोगों का गुस्सा फूटा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यवस्थाओं के नाम पर तरह तरह के टैक्स लिए जा रहे हैं लेकिन सुविधा देने के नाम पर फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
घटना नागरथ चौक की है। जब आज सुबह दो घोड़े अचानक झगडऩे लगे। झगडऩे के दौरान एक घोड़ा सडक़ पर दौडऩे लगा। घोड़े की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही घोड़ा एक वाहन शोरूम में जा घुसा।

 

जहां घोड़े ने काफी तोडफ़ोड़ की। किसी तरह घोड़े को शोरूम से बाहर निकाला गया। लेकिन शोरूम से बाहर आते ही घोड़े ने फिर दौड़ लगा दी और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गया। जिससे रिक्शा चालक से सहित उसमें बैठी दो सवारी घायल हो गईं। किसी तरह घायलों को ई रिक्शा से दूर ले जाया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया।

 

ई-रिक्शा में फंसा घोड़ा
घबराहट में घोड़ा ई-रिक्शा से टकराकर उसमें फंस गया। काफी मशक्कत के बाद घोड़े को ईरिक्शा से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक ई-रिक्शा में भी काफी टूटफूट हो चुकी थी।

 

घोड़ों के  मालिक पर कार्रवाही की माँग
इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों घोड़ों के मालिक पर कार्रवाही की माँग की है। लोगों का कहना है कि बीच सडक़ पर घोड़ों को खुलेआम छोड़ दिया गया। जिसका नतीजा तीन लोग घायल हो गए तो वहीं दुकान संचालक और ई-रिक्शा ऑटो चालक को इसका नुकसान उठाना पड़ा।

 

लोगों ने दोनों घोड़ों के मालिकों पर कार्रवाही की माँग की है। इसकी शिकायत ओमती पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलत ही पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

6 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति , सरकारी आवास से महँगी शराब और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले, करोड़पति निकले ट्राइबल वेलफेयर के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » दो घोड़ों की लड़ाई में तीन लोग घायल
best news portal development company in india

Top Headlines

सूर्या हॉफ  मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार

जबलपुर (जय लोक)।कोबरा ग्राउंड में 16 नवम्बर को सूर्या हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7500 प्रतिभागी

Live Cricket